City Post Live
NEWS 24x7

सीएम नीतीश ने शहीद के परिजनों से की मुलाक़ात, कहा-सरकार खड़ी है आपके साथ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सीएम नीतीश ने शहीद के परिजनों से की मुलाक़ात, कहा-सरकार खड़ी है आपके साथ

सिटी पोस्ट लाइव : पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए तारेगना डीह निवासी संजय कुमार सिन्हा के परिजनों से आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलें. इस दौरान शोक संतप्त परिवार से मिलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार हर संभव सहायता के लिए उनके साथ खड़ी है. जब भी जरूरत हो सहायता  के लिए हम तैयार हैं. इस बीच आधे घंटे के मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां मौजूद थे. सीएम ने शहीद के परिजनों की हिम्मत बढ़ाई और साथ ही आश्वासन दिया कि सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री ललन सिंह भी मौजूद थे.

मालुम हो कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसमें बिहार के तारेगना निवासी संजय कुमार सिन्हा के साथ भागलपुर के कहलगांव निवारी शहीद रतन कुमार ठाकुर ने भी अपनी शहादत थी. वहीं बिहार सरकार ने इन दोनों के परिजनों को 36-36 लाख रुपये की मदद भी दी है. आपको बता दें कि इस आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार के रूख काफी कड़े हैं. भारत ने भी इसके प्रतिशोध में पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक किया  जिससे पाकिस्तान के कई आतंकी कैंप ध्वस्त हो गये हैं. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि पकिस्तान के लगभग 250 -300 आतंकी मारे गए हैं. वही पाकिस्तान अब बैकफुट पर आ गया है तथा शांति की दुहाई दे रहा  है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.