पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से मिले बंगले को छोड़ चुके हैं CM नीतीश कुमार
नीतीश कुमार आज आ गए हैं अपने एक अणे मार्ग वाले बंगले में रहने, दे दिया है तेजस्वी को जबाब
पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से मिले बंगले को छोड़ चुके हैं CM नीतीश कुमार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से अवांटित अपने बंगले को छोड़ दिया है. एकबार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में रहने के लिए वापस आ गए हैं. दरअसल, इस बंगले में बहुत दिनों से रिपेयरिंग का काम चल रहा था .इसलिए मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से मिले अपने लर रोड के बंगले में रह रहे थे. लेकिन हाईकोर्ट के द्वारा ये पूछे जाने पर कि क्यों न पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन बंगला आवंटित किये जाने के कानून को अवैध घोषित कर दिया जाए, मुख्यमंत्री ने अब यह बंगला छोड़ दिया है. अब यह बंगला अब बिहार के मुख्य सचिव के नाम पर आवंटित हो गया है. नीतीश कुमार ने अब इस बंगले को मुख्य सचिव के लिए छोड़ दिया है और अपने एक, अणे मार्ग स्थित अपने बंगले में आ गए हैं.
गौरतलब है कि 8 जनवरी को पटना हाईकोर्ट ने सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम पूर्व मुख्यमंत्रियों को नोटिस जारी कर पूछा था कि आखिर पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए तो वे अपने निजी आवासों में क्यों नहीं रह सकते? उन्हें आजीवन रहने के लिए सरकारी बंगला ही क्यों चाहिए ? मुख्य न्यायाधीश एपी शाही की खण्डपीठ ने दायर हुए जनहित याचिका को सुनते हुए राज्य सरकार से इस मामले में 4 हफ्ते में जवाब मांगा था. सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आदेश को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. जाहिर है बाकी मुख्यमंत्रियों के लिए चेतावनी है कि अब उन्हें भी अपना बंगला छोड़ना पड़ेगा.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बंगले को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि उनका नाम नीतीश कुमार है. सीएम से सवाल पूछते हुए कहा था कि किसी को कानून के तहत एक ही आवास आवंटन हो सकता है. लेकिन नीतीश कुमार को दो आवास आवंटित है. एक मुख्यमंत्री के नाम पर और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री के नाते आवास आवंटित हैं.तेजस्वी ने आगे कहा था कि अब तो उनको दिल्ली में भी आवास मिल गया है. पटना से लेकर दिल्ली तक मिले मकान को तो नीतीश कुमार पहले खाली करें.नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आज जबाब दे दिया है.
Comments are closed.