City Post Live
NEWS 24x7

क्या नियोजित शिक्षकों कीसबसे बड़ी मांग मान लेगें CM नीतीश कुमार?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

क्या नियोजित शिक्षकों कीसबसे बड़ी मांग मान लेगें CM नीतीश कुमार?

सिटी पोस्ट लाइव : क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राज्य के नियोजित शिक्षकों की मांग मान लेगें. क्या उनकी सबसे बड़ी मांग “ सामान कार्य के लिए सामान वेतन की मुख्यमंत्री मान लेगें? ये सारे सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि शिक्षा दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की वकालत कर दी है. शिक्षा दिवस (Education Day) पर राजधानी के ज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने किसी खास सेवा क्षेत्र का नाम तो नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि ऐसा कहकर उन्होंने नियोजित शिक्षकों (Contract Teachers) की नाराजगी कम करने की एक कोशिश की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी लोगों में काम करने की ताक़त और हसरत दोनों होती है. सीएम नीतीश कुमार ने खुद के केंद्र में मंत्री रहने के दौरान एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार से मांग की थी कि सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 58 से बढ़ाकर 60 कर दी जाए, जिसके बाद उनकी यह मांग मान ली गई. चुनावी साल में एक बार फिर सीएम नीतीश की इस मांग को सियासी नजरिये से इसलिए भी देखा जा रहा है, क्योंकि देश के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद के जयंती समारोह के मौके पर उन्होंने शिक्षकों के बीच ये बयान दिया है.

दरअसल ‘समान काम-समान वेतन’ के मुद्दे पर बिहार सरकार के रुख से प्रदेश के शिक्षक नाराज हैं. इसको लेकर शिक्षकों ने कई बार अपने गुस्से का इजहार भी किया है. कई बार वे सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. बीते मई में शिक्षकों की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने के बाद शिक्षकों को उम्मीद थी कि बिहार सरकार उनके लिए कुछ जरूर करेगी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी थी. इसी के विरोध में सितंबर के पहले सप्ताह में बिहार भर के 72 हजार स्कूलों के नियोजित शिक्षकों ने राजधानी पटना में धरना भी दिया था.माना जा रहा है कि नीतीश कुमार को शिक्षकों की नाराजगी का अच्छे तरीके से अहसास है.ऐसे में उनकी भावना को देखते हुए नीतीश कुमार ने ये बयान दिया है. हालांकि, उन्होंने फिलहाल गेंद केंद्र के पाले में डालने की कोशिश जरूर की है.

गौरतलब है कि बिहार के शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन के मूड में हैं. इस कड़ी में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से विधानमंडल सत्र के दौरान 26 से 28 नववंबर के बीच विरोध-प्रदर्शन का निर्णिय लिया गया है. कि इसी साल 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के समान वेतन देने का आदेश देने से इनकार किया था. कोर्ट ने बिहार सरकार याचिका मंजूर करते हुए पटना हाई कोर्ट का आदेश भी रद्द कर दिया था. इसके बाद अगस्त में नियोजित शिक्षकों की रिव्यू पिटिशन को भी सर्वोच्च न्यायलय ने खारिज कर दिया था.

इस मामले में 31 अक्टूबर 2017 को पटना हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नियोजित शिक्षकों के पक्ष में आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों के बराबर वेतन दिया जाए. फिर राज्य सरकार की ओर से इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका लगाई गई.सरकार का तर्क था कि समान कार्य के लिए समान वेतन के कैटेगरी में ये नियोजित शिक्षक नहीं आते. यदि इन्हें इस श्रेणी में लाया गया तो सरकार पर प्रति वर्ष करीब 36998 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा. फिर ये भी कहा जा रहा था कि अगर इनकी मांग मानी गई तो दूसरे राज्यों से भी ऐसे मामले आएंगे.

गौरतलब है कि बिहार में तकरीबन 3.7 लाख नियोजित शिक्षक कार्यरत हैं. शिक्षकों के वेतन का 70 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार और 30 फीसदी पैसा राज्य सरकार देती है. वर्तमान में नियोजित शिक्षकों (ट्रेंड) को 20 से 25 हजार रुपए तक वेतन मिलता है. शिक्षक समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग कर रहे थे. अगर ये मांग पूरी होती तो शिक्षकों का वेतन 35 से 44 हजार रुपए हो सकता था.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.