सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर महागठबंधन विरोधी गतिविधि में जुड़े नेताओं पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी पर नजर रखते हैं और सबकुछ देख रहे हैं कि कौन क्या बोल रहा है. आज समाधान यात्रा पर बक्सर पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने अपने शिक्षा मंत्री को बयान वापस लेने को कहा है. लेकिन, अब तक चंद्रशेखर ने अपना बयान वापस नहीं लिया है. उ्न्होंने विवाद शुरू होने के अगले ही दिन कहा था कि जो लोग मेरी जीभ काटना चाहते हैं काटें, कोई तो अमीर हो जाएगा. हम तो जलने वाले लोग हैं, जब तक जलेंगे नहीं, तब तक निखरेंगे नहीं.
अभी रामचरित मानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब आरजेडी के दूसरे मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने विवादित बयान दे दिया. सुरेंद्र प्रसाद यादव से जब यह पूछा गया कि बिहार में बीजेपी कुछ बड़ा करने वाली है. इस पर सुरेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी बड़ा क्या करेगी. जब-जब चुनाव आता है तो बीजेपी आर्मी पर हमला करवा देती है. इस बार किसी कंट्री पर हमला करवाएगी. सुरेंद्र यादव ने इशारों-इशारों में पुलवामा अटैक पर बीजेपी को लेकर बयान दे दिया.गौरतलब है कि पटना में राजद के मंत्री और विधायक लगातार विवादित बयान दे रहे हैं. अब तक चार नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरे मामलों पर अलग-अलग विवादित बयान दिए है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामचरित मानस विवाद पर आज सातवें दिन ‘फुल स्टॉप’ लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि कहीं कोई विवाद नहीं है. हमारा मानना है कि कोई भी किसी धर्म को माननेवाला है, उसमें कहीं किसी तरह का इंटरफेरेंस नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सब लोग अपने तरीके से धर्म का पालन करें. इसमें कहीं कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. जिसको जो मन है, जैसे पूजा करना है, करे. इसमें कोई बात नहीं होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि अब तो डिप्टी सीएम ने भी बोल दिया है. कहीं कोई विवाद नहीं है.
Comments are closed.