City Post Live
NEWS 24x7

सीएम नीतीश को सता रहा कुर्सी जाने का डर, जानिये क्या कहा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: कल बिहार के कई जिलों में कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गयी. इसी क्रम में जदयू ने भी इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने बड़ी बात कह दी. उन्‍होंने संकेत दिया कि, उनको भी कार्यकाल के बीच में ही सीएम की कुर्सी से हटाया जा सकता है.

नीतीश कुमार का कहना था कि, कर्पूरी ठाकुर के साथ आखिर अन्याय क्यों हुआ, जबकि वह अति पिछड़ों के सबसे बड़े हितैषी थे. कर्पूरी ठाकुर को 21 अप्रैल 1979 को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. नीतीश कुमार जननायक के दूसरे कार्यकाल की तरफ इशारा करते हुए यह बात कह रहे थे. साथ ही यह भी कहा कि, नाराज लोगों ने 2 साल और कुछ महीने में ही उन्हें पद से हटा दिया, जबकि उन्होंने समाज के सभी वर्ग के हितों का ख्याल रखा था.

इसके आगे सीएम नीतीश ने कहा कि, कुछ लोग सिर्फ सत्ता का सुख लेना चाहते हैं, लेकिन हमारे लिए सत्ता का केवल एक ही मतलब है और वो है सेवा. लोगों की सेवा करना ही हमारा धर्म है. मैं वचन देता हूं, जब तक हम हैं, लोगों की सेवा करते रहेंगे. वहीं नीतीश कुमार ने अपने विपक्ष की पार्टी पर हमला भी किया था. वहीं कल कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई गयी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.