City Post Live
NEWS 24x7

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कृषि कार्यक्रम की शुरुआत, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कृषि कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. इससे पहले मुख्यमंत्री लॉ एंड आर्डर को लेकर तीन बैठकें कर चुके है, जिसके बाद उन्होंने बिहार के सभी जिलों के डीएम व एसपी को अपने ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने सभी इलाकों में तफ्तीश बढ़ाने का निर्देश दिया है ताकि अपराध पर विराम लग सके.

आज मुख्यमंत्री जी ने मौसम के आधार पर कृषि योजना की शुरुआत बिहार के 30 जिलों में कर दिया है. उन्होंने बिहार में कृषि को कानून व्यवस्था कायम करने के बाद प्राथमिकता दी है. नीतीश कुमार ने कृषि योजना की शुरुआत बिहार के किसानों को बेहतर आमदनी और ज्यादा उपज को लेकर किया है. साथ कहा गया कि, पूरे साल यानी कि 365 दिन किसानों के खेत मे मौसम के अनुसार कोई ना कोई फसल जरूर लगी रहे. मौसम के अनुसार वैसे फसल लगाए जाएं ताकि फसल अच्छी होने के साथ आमदनी भी अच्छी हो.

इसके साथ ही इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे. वहीं कृषि योजना के तहत बिहार के 190 गांवों को मॉडल गांव के रूप में तैयार किया जाएगा. जहां वैज्ञानिक हर मौसम के अनुसार खेती करेंगे. अगले 5 साल तक वैज्ञानिक खुद खेती करेंगे जिसके बाद बिहार के लाखों किसानों को इसे दिखाया जायेगा और इसे सिखाया जाएगा. मालूम हो कि नयी कृषि कानून को लेकर पूरे भारत में कई किसानों द्वारा विरोध हो रहे हैं और भारत बंद भी बुलाया गया था. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कृषि योजना का उद्घाटन किया गया, जिसमे कई नेता विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.