सिटी पोस्ट लाइव :लगातार हो रही मानसून की बारिश की वजह से बिहार में बाढ़ का भी खतरा (Flood In Bihar) मंडराने लगा है. नेपाल के तराई ईलाकों में लगातार बारिश होने से गंडक नदी उफान पर है.नेपाल से सटे बिहार के कई जिलों में बाढ़ का पानी घुस चूका है.गोपालगंज और उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ की नौबत आ गई है.सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बाढ़ राहत की समीक्षा बाढ़ को रोकने के उपाय और नेपाल सीमा से लगे तटबंधों पर हुए काम को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.
सीएम इस बैठक में बाढ़ राहत के साथ-साथ तटबंध की मरम्मत और वस्तुस्थिति का जायजा अधिकारियों से ले रहे हैं.बिहार में मानसून के आगमन के बाद से ही बिहार में लगातार बारिश हो रही है जिससे कई नदियों के जलस्तर में बारिश हो रही है. दूसरी तरफ नेपाल में हो रही बारिश के कारण भी गंडक का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है ऐसे में बिहार के बाढ़ प्रभावित होने वाले जिलों में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
मौसम विभाग ने भी 25 जून तक के लिए बिहार के सीमांचल समेत उत्तरी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर रखा है. सीएम की हाई लेवल मीटिंग के बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है- मैं ईमानदारी से अनुरोध करता हूं @NitishKumar जी और @PMOIndia से..
इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए अन्यथा इसका पूरे कोशी-गंडक क्षेत्र पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा. राज्य सरकार की तैयारी इतनी खराब है कि रात भर की बारिश से राजधानी डूब जाती है….बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को तो छोड़ ही दें.जाहिर है कोरोना के बाद अब बाढ़ को लेकर राजनीति गरमाने लगी है.
Comments are closed.