City Post Live
NEWS 24x7

CM नीतीश ने दिया पत्रकारों के सारे सवालों का जबाब .

बेगूसराय फायरिंग में CM नीतीश को साजिश का शक! प्रशांत किशोर और सुधाकर सिंह पर भी बोले.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : आज नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सारे सवालों का जबाब दिया.प्रशांत किशोर से मुलाकात, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के आरोप और बेगूसराय में फायरिंग मामले पर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तीनों ही मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की. बेगूसराय फायरिंग पर- सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में किसी न किसी ने जान बूझकर यह काम किया है. जहां पर घटना घटी है, वहां पर एक तरफ पिछड़ी जाति के लोग थे और दूसरी ओर अल्पसंख्यक समाज के लोग. पुलिस अधिकारियों को हर तरह से जांच करने का आदेश दिया गया है. कुछ दिन पहले ही बैठक कर बिहार में पुलिस विभाग और गृह विभाग को कानून व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया गया है.

इस सवाल पर कि पुलिस ने ठीक से काम नहीं किया, नीतीश कुमार ने कहा- पुलिस ने क्यों नहीं ठीक से काम किया, 7 लोगों को सस्पेंड किया गया है. आज भी मैंने मीटिंग बुला करके पूरी चीजों को देखा है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में मैंने पहले भी लोगों को सचेत किया है, जो किया जा रहा है कुछ ना कुछ इसका मतलब साफ है. हर जगह हर चीजों को देखा जा रहा है.

प्रशांत किशोर से मुलाकात पर- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर से उनकी मीटिंग की बात मानी और कहा कि क्या बातचीत हुई है प्रशांत किशोर से ही पूछ लीजिए. उनसे कोई खास बात नहीं हुई. पवन वर्मा भी आए थे, उनसे मेरा बहुत पुराना संबंध है. किसी से मिलने में कोई दिक्कत नहीं है. हमारा बहुत पहले से संबंध है. यदि कोई मिलना चाहता है तो क्यों नहीं मिलेगा? प्रशांत किशोर के साथ आने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है.सुधाकर सिंह विवाद पर- कृषि मंत्री सुधाकर सिंह की नाराजगी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, कृषि मंत्री का एक बयान आया था जिसके बाद मैंने पूछा था कि क्या हुआ है? इसके बाद अधिकारियों को भी निर्देश दिया था कि इस मामले को देखा जाए. कैबिनेट की बैठक में मैं कृषि मंत्री सुधाकर सिंह से मैं पूरा मामला जानना चाह रहा था, लेकिन बताने के बजाय वह चल दिए. वहां मौजूद लोगों ने भी उन्हें बहुत समझाया कि आप उपमुख्यमंत्री से भी पूछ सकते हैं. मैंने मौका दिया यदि कोई कारण है तो मुझे बताएं.

नीतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने सुधाकर सिंह से कहा, एग्रीकल्चर विभाग का आप खुद जांच कर लीजिए. विभाग के जो सेक्रेटरी हैं उसे कोई अच्छा आदमी है क्या, कितना अच्छा आदमी है. बिहार में जो कृषि रोड में बनाया गया है, और जो उस पर काम हो रहा है वह देखने लायक है. मैं 1- 1 एरिया को एरियल सर्वे करके खुद देख रहा हूं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.