City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : सामुदायिक किचन का सीएम नीतीश ने किया वर्चुअल जांच, लाभुकों से भी की बातचीत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लॉकडाउन के बीच चल रहे सामुदायिक किचन का सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल जांच पड़ताल की और अधिकारियों से फीडबैक लिया। सीएम के इस वर्चुअल को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सामुदायिक किचन बाघा को काफी सजाया संवारा गया। आप देख सकते हैं कि किस कदर समुदाय किचन किसी रेस्टोरेंट से कम नहीं है जहां टेबल पर कोरोना के सारे प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए गरीब और निस्सहाय लोगों को खाना खिलाया जा रहा है।

इस दौरान डीएम के अलावा सभी आला अधिकारी शहर के बाघा समुदाय किचन में मौजूद रहे। सीएम ने डीएम से फीडबैक लिया वहीं खाना खा रहे लोगों से बातचीत कर भी जानकारी ली। बेगूसराय में नगर निगम में 3 समेत पूरे जिले में 7 समुदाय की चलाया जा रहा है ताकि लॉकडाउन में कोई भी गरीब और निस्सहाय लोग भूखा नहीं रहे।

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कादर लोगों को टेबल पर बैठा कर खाना खिलाया जा रहा है जिसकी देखरेख डीएम अरविंद कुमार वर्मा भी कर रहे हैं। खाना खाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाभुकों से भी बातचीत की और खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। डीएम ने बताया कि लॉकडाउन के बीच गरीबों के लिए निशुल्क सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है इसी को मुख्यमंत्री जी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से देखा गया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.