सिटी पोस्ट लाइव: भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान को लेकर भाजपा और जदयू के बीच लगातार वार-पलटवार जारी है. कल ही टुन्ना पांडेय को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया. वहीं, अब इस मामले में भाजपा के एमएलसी और प्रवक्ता संजय मयूख ने अपना बयान देते हुए कहा कि, नीतीश कुमार हमारे लोकप्रिय नेता हैं और उनपर किसी भी तरह का प्रहार बर्दाश्त नहीं किया जाये.
दरअसल, इस मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय जायसवाल की ओर से जो निलंबन पत्र जारी किया गया है उसमें कहा गया कि चेतावनी देने के बाद भी टुन्ना पांडेय की विचारधारा अलग नहीं हुई है और वे अपने ही विचारों के साथ बंधे हुए हैं. ऐसे में उन्हें निलंबित किया जाता है. संजय मयूख ने यह भी कहा कि, अब इस मामले में निलंबन की कार्रवाई में साफ़ है कि चाहे बीजेपी का कार्यकर्ता हो या जेडीयू का, या फिर हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा या विकासशील इंसान पार्टी का कार्यकर्ता हो, इस तरह के बयान बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे.
साथ ही कहा कि, नीतीश कुमार हमारे नेता थे और रहेंगे. बता दें कि, टुन्ना पांडेय ने नीतीश कुमार परिस्थितियों के नेता करार दिया था. साथ ही सीएम सवाल भी खड़े किये थे. जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया. हालांकि, टुन्ना पांडेय के इस बयान के बाद जदयू के तरफ से भी हमला किया गया था.
Comments are closed.