मुख्य सचिव और डीजीपी को हर कीमत पर साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का निर्देश.
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में किये जा रहे सांप्रदायिक पोस्ट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद चिंतित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोरोना वायरस को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक की.उन्होंने अपने ईन दोनों बड़े अधिकारियों से राज्य में हर कीमत पर सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा है कि यह सुनिश्चित करवाएं की ना तो लोगों के बीच अफवाह फैले और न ही सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़े.
सीएम ने इस संबंध में मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से कहा है कि वे जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से यह सुनिश्चित कराएं कि कोरोना संक्रमण के संबंध में लोगों के बीच किसी प्रकार का अफवाह नही फैले. बिहार के लोग भ्रमित न हो और सामाजिक सद्भाव कायम रहे.गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले डीजीपी ने साम्प्रदायिक पोस्ट सोशल मीडिया पर करनेवाले अपने एक पुलिस जमादार को सेवा से बर्खास्त कर दिया था.
नीतीश कुमार आज कोरोना संक्रमण के संबंध में अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग लॉक डाउन के पालन में अनुशासन बनाए रखें.उन्होंने बिहार की जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. समाज में सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें. हम सब मिलकर कोरोना महामारी से निपटने में सक्षम होंगे.
Comments are closed.