City Post Live
NEWS 24x7

रांची में अटल स्मृति वेंडर मार्केट का सीएम ने किया उद्घाटन, 427 दुकानें बनीं, 119 फुटपाथ दुकानदारों को मिली जगह

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड की राजधानी रांची के कचहरी रोड में नवनिर्मित अटल स्मृति वेंडर मार्केट का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने झारखंड के जनक व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। यह राज्य का पहला मॉडल वेंडर मार्केट है। यहां एक ही छत के नीचे फुटपाथ दुकानदारों के लिए 427 दुकानें बनाई गई हैं। हालांकि शुरुआत में यहां 119 दुकानदारों को ही जगह मिलेगी।अटल स्मृति वेंटर मार्केट का निर्माण सिंघल इंटरप्राइजेज ने कराया है।
रांची नगर निगम और सम्मान फाउंडेशन की ओर से फुटपाथ दुकानदारों के बारे में सर्वे कराया गया था। इसमें 127 दुकानदारों को वैध पाया गया था। इनमें आठ दुकानदारों के खिलाफ कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद उन आठों के नाम सूची से हटा दिये गये।

वेंडिंग प्लेटफॉर्म और पार्किंग के साथ ही मॉल जैसी है व्यवस्था
दो तल्लों में बने अटल स्मृति वेंटर मार्केट में 427 दुकानें हैं। पहले तल्ले पर 108 दुकानें हैं। यहां मॉल जैसी व्यवस्था है। पहले तल्ले पर वेंडिंग प्लेटफॉर्म को जमीन से ढाई फुट ऊंचा बनाया गया है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म में लॉकर की भी व्यवस्था है। मार्केट में डबल बेसमेंट पार्किंग है। इसमें करीब 200 फोर ह्वीलर और 150 टू ह्वीलर की पार्किंग की जा सकेगी।

38 करोड़ से बने मार्केट का 30 जुलाई 2016 को हुआ था शिलान्यास
38 करोड़ रुपये से बने इस मार्केट का शिलान्यास 30 जुलाई 2016 को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था। सरकार का यह पहला प्रोजेक्ट है जिसे निर्धारित समय से दो माह पहले पूरा कर लिया गया था। दो अक्टूबर को ही इसका उद्घाटन होना था, लेकिन फुटपाथ दुकानदारों की सूची फाइनल नहीं होने के कारण उस समय उद्घाटन टाल दिया गया।

कचहरी से शहीद चौक तक सड़क पर बरकरार रहेगा वेंडिंग जोन, फिर से होगा फुटपाथ दुकानदारों का सत्यापन
अटल स्मृति वेंडिंग मार्केट बनने के बाद भी राजधानी रांची के कचहरी चौक से शहीद चौक सड़क पर वेंडिंग जोन बरकरार रहेगा। रांची नगर निगम और सम्मान फाउंडेशन की ओर से फुटपाथ दुकानदारों के बारे में कराये गये सर्वे में जितने दुकानदारों के नाम हैं, सत्यापन के दौरान वे सही नहीं पाये गये। इस कारण अब एक बार फिर फुटपाथ दुकानदारों का सत्यापान किया जायेगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.