City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना संक्रमण पर अंकुश को लेकर सीएम ने की विशेष आपात बैठक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को लेकर देवघर छोड़ कर सभी जिलों के उपायुक्त और सिविल सर्जन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विशेष आपात बैठक की। करीब चार घंटे तक उच्चस्तरीय मैराथन बैठक में कोविड-19जांच का दायरा बढ़ाने, रिम्स की सुविधाओं में विस्तार, नये कोरोना जांच मशीन की खरीद, आरटीपीसीआर प्रयोगशाला की स्थापना, रिम्स में 110 बेड के आईसीयू की व्यवस्था, कोविड-19 मरीजों के लिए 750बेड की व्यवस्था और राज्यभर के विभिन्न जिलों में अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक शुक्रवार को भी जारी रहेगी और कल कई अन्य बड़े फैसले लिये जा सकते है।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को रांची में उच्चस्तरीय मैराथन बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण पर राज्य सरकार की कड़ी नजर रहेगी और जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, सरकार द्वारा आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सरकार एक-एक व्यक्ति तक सकं्रमण की तलाश की सोच रखती है।

लगातार कोरोना जांच किये जा रहे है, लेकिन मशीनें रिजल्ट देने में सक्षम नहीं है। आज हर जिले में कोरोना जांच की सुविधा है, लेकिन मशीनों की संख्या को बढ़ाये जाने की आवश्यकता महसूस हो रही है। राज्य सरकार ने सही और जल्द से जल्द कोरोना जांच के लिए दो कोवास मशीन खरीदने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 6 आरटीपीसीआर लैबोट्ररी की स्थापना की जाएगी। हेमंत सोरेन ने बताया कि रिम्स में 110 बेड की आईसीयू की व्यवस्था की जाएगी, 750 इयर मार्क वाले कोविड बेड को चिह्नित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रांची में कोरोना बढ़ते दबाव के कारण रिम्स में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जरूरत महसूस की गयी है, इसलिए रामगढ़ स्थित सीसीएल   के 150 बेड वाले अस्पताल का संचालन रिम्स की देखरेख में संचालित किया जाएगा,ताकि हजारीबाग और रामगढ़ समेत अन्य जिलों से आने वाले मरीजों को वहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने  बताया कि कई महत्वपूर्ण विषयों पर आज चर्चा हुई और कल भी यह चर्चा आगे जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कई निर्णय आ रहे है। राज्य सरकार इन सभी को ध्यान में रखते हुए कल संभवतः मजबूत निर्णय ले सकती है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने भी पिछले दिनों 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर क्लास संचालित किया जाए या नहीं, कई परीक्षाएं भी होने वाली है, इस पर भी निर्णय लेना होगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के लिए महाराष्ट्र के पुणा से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, इससे संक्रमण की संख्या बढ़ेगी, कल इन सभी पर सरकार निर्णय लेगी। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.