सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को फरवरी 2021 में व्याख्यान देने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री ने आयोजकों को धन्यवाद कर निमंत्रण स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री झारखण्ड में आदिवासी अधिकारों, सतत विकास, कल्याणकारी नीतियों और कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यों पर वक्तव्य देंगे। हेमंत सोरेन झारखंड के पहले मुख्यमंत्री होंगे, जिन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देने के लिए निमंत्रण दिया गया है। इससे पहले विश्व पअल पर आदिवासियों के मुद्दों को भी रखा जाएगा। 18वीं वार्षिक भारत सम्मेलन में दुनिया भर के चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया गया है, जो भारत और उससे जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।
हेमंत सोरेन को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में व्याख्यान के लिए आमंत्रित किये जाने के संबंध में बताया जा रहा है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण काल में हेमंत सोरेन के प्रयास से प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन के अलावा हवाईजहाज से घर वापस लाया गया, उसकी देश ही, बल्कि विदेशों में भी सराहना हुई। इसके अलावा आदिवासी बहुल झारखंड जैसे राज्यों में जनजातीय विकास के लिए शुरू की गयी योजनाओं से भी राज्य सरकार की देशभर में सराहना हो रही है। इन सारी बातों की जानकारी मुख्यमंत्री अपने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में व्याख्यान में देंगे। गौरतलब है हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका में उच्च शिक्षा का सबसे पुराना संस्थान है और वर्तमान में इसकी दस शैक्षणिक ईकाईयां हैं। 2010 में इस विश्वविद्यालय में 2100 से अधिक फैकल्टी सदस्य हैं और इसके डिग्री प्रोग्राम में हर वर्ष 21000 विद्यार्थी दाखिला लेते हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इस समय करीब 7000 विदेशी छात्र-छात्राएं पढ़ रही हैं।
Comments are closed.