सिटी पोस्ट लाइव: कल मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों की छुट्टी हो गई तो वहीं, 43 नए मंत्री बनाए गये. वहीं, अब विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर हो गयी है. विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने घेरे में रही है. वहीं, अब नीतीश कुमार के द्वारा आरसीपी सिंह को बधाई नहीं देने को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. इसी क्रम में राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा आरसीपी सिंह को बधाई नहीं देने को लेकर हमला बोल दिया है. साथ ही उन्होंने जवाब भी मांगा है.
दरअसल, उन्होंने कहा कि, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में शपथ ली, लेकिन अभी तक नीतीश कुमार जी ने बधाई तक नहीं दी है. अब नीतीश कुमार की दुविधा समझी जा सकती है. ना वो ख़ुशी प्रकट कर पा रहे हैं और ना ही दुःख जता पा रहे हैं क्योंकि बाकी के सांसद उनसे नाराज हैं. साथ ही कहा कि, नीतीश कुमार ने 2019 में एक मंत्री पद की नहीं बल्कि अनुपातिक रूप से मंत्री पदों की मांग की थी क्योंकि जदयू के पास भी भाजपा के जितने ही सांसद हैं. लेकिन अब जदयू से केवल एक ही मंत्री पद मिला है.
यहां तक कि नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह का भी पत्ता साफ़ कर दिया गया है. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चारों तरफ से घिर गए हैं और उनकी पल्टीमार राजनीति भी सामने आ गयी. अब उन्हें इसका जवाब देना होगा. बिहार की जनता जानना चाहती है कि आखिर किन परिस्थितियों में उन्होंने भाजपा के सामने घुटने टेके हैं. मृत्युंजय तिवारी ने यह भी कहा कि, भाजपा ने पूरा प्लान सेट कर लिया है और जदयू में आग लगा दी है. आने वाले दिनों में जदयू को भाजपा तहस-नहस कर देगी. साथ ही कहा कि, जदयू में फिलहाल भारी विद्रोह मचा हुआ है. बता दें कि, जदयू कोटे से राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी को कैबिनेट में मंत्री पद दिया गया है. लेकिन अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से न तो बधाई संदेश आया और न ही उन्होंने मीडिया में कोई रिएक्शन दिया. जिसके बाद से बिहार की सियासी बवाल मचा हुआ है.
Comments are closed.