City Post Live
NEWS 24x7

सीएम की कुर्सी रसगुल्ला या मीट भात नहीं, जिसे 15 साल खाने के बाद मन भर जाए : जदयू

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सीएम की कुर्सी रसगुल्ला या मीट भात नहीं, जिसे 15 साल खाने के बाद मन भर जाए : जदयू

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू ने केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार किया है. दरअसल, कुशवाहा ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार का अब मुख्यमंत्री की कुर्सी से मन भर गया है. जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने गुरुवार को रोहतास जिला के बिक्रमगंज में कहा कि सीएम की कुर्सी कोई रसगुल्ला या मीट भात नहीं है जिसे 15 साल खाने के बाद मन भर जाए. यह एक जिम्मेवारी है जिसे 15 साल से नीतीश कुमार निभा रहे हैं.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने सीएम बनाया है तथा जब तक जनता चाहेगी, तब तक वे मुख्यमंत्री रहेंगे.

अजय आलोक ने कहा कि अभी 10 से 15 साल सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे क्योंकि जब तक वह शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे, जनता की आकांक्षाओं पर खरे उतरते रहेंगे. जनता भी उन्हें चुनती रहेगी. नीतीश कुमार को कुर्सी का मोह नहीं है, उन्होंने अनेक बार ये साबित किया है.बताते चलें कि उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को पटना में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती के मौके पर कहा, ”मैं ये कोई राजनीतक बयानबाज़ी या फिर मज़ाक नहीं कर रहा हूं.

नीतीश कुमार ने खुद कहा है कि वो साल 2020 के बाद मुख्यमंत्री नहीं बने रहना चाहते हैं. नीतीश ने कहा कि मैंने 15 साल तक राज किया है और कितने दिनों तक सीएम रहूंगा. केंद्रीय मंत्री कुशवाहा का दावा है कि कुछ महीने पहले नीतीश कुमार ने ये बातें भारी मन से कही थी. हालांकि बाद में कुशवाहा अपने इस बनाय से पलट गए. उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच के रिश्ते को गलत समझने वाले एक दिन धोखा खाएंगे

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.