सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं, बात करें राजधानी पटना कि तो, राजधानी के कई जिलों में बाढ़ का पानी आ चूका है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में बाढ़ का जायजा लेने के लिए निकले हैं. नीतीश कुमार राजधानी का निरीक्षण कर रहे हैं.
नीतीश कुमार पटना मुख्य नहर का दीघा ब्लॉक निरीक्षण करने के लिए निकले हैं. इस दौरान उन्होंने कुर्जी गोसाई टोला के समीप बाढ़ की स्थिति का भी जायजा लिया. एलसीटी घाट पर पटना शहर सुरक्षा दीवार का भी निरीक्षण किया. वहीं, वे गांधी घाट पर गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का भी निरीक्षण करेंगे. जानकारी के मुताबिक, वे दीघा ब्लॉक से जेपी सेतु होते हुए हाजीपुर, गांधी सेतु होते हुए गांधी घाट तक निरीक्षण करेंगे.
बता दें कि, बाढ़ के खतरे को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का भी अलर्ट कर दिया गया है. मसौढ़ी में मोरहर नदी पर बना डायवर्सन टूटा गया है और लोगों को बाढ़ की वजह से दिक्कतें होने लगी है. फसलें भी डूब गई है. वहीं, बाढ़ के खतरे को देखते हुए डीएम चंद्रशेखर सिंह ने भी राजधानी का दौरा किया है. उनका कहना है कि, पटना में फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं है और पूरे हालत पर भी नजर रखी जा रही है.
Comments are closed.