City Post Live
NEWS 24x7

बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने फिर निकले CM, सीमांचल इलाकों का करेंगे निरीक्षण

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन दिनों बाढ़ को लेकर अपनी गतिविधियों को काफी तेज कर दिया है. वे लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. इस बीच एक बार फिर से वे निरीक्षण के लिए निकल गए हैं. आज नीतीश कुमार सीमांचल के इलाकों में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए हवाई मार्ग से निकले हैं. इस दौरान वे किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और कई स्थानों पर बाढ़ राहत शिविर का सड़क मार्ग से भी निरीक्षण करेंगे.

बता दें कि, बाढ़ के कारण लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गयी है. वहीं, दूसरी तरफ एक राहत भरी खबर भी निकलकर सामने आ रही है कि गंगा का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. यह भी बता दें कि, कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया और भागलपुर जिले में बाढ़ की विभीषिका का जायजा लिया था. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर के नवगछिया में हेलीकॉप्टर से उतर कर कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया.

लोगों को किस तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, उसका निरीक्षण किया. साथ ही साथ बाढ़ पीड़ित महिलाओं के बीच साड़ी का भी वितरण किया और उनकी समस्या सुनते हुए कहा कि जल्द ही सारी समस्याओं का निदान किया जाएगा. आप लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सरकार की तरफ से बंदोबस्त किया गया है और हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.