सीएम बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए जारी हो गई है 90 करोड़ 60 लाख की राशि
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सीएम कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर पास अविवाहित छात्राओं के लिए 90 करोड़ 60 लाख तीस हजार रूपए जारी किए गए हैं. इस राशि से 90603 लड़कियों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 2019-20 में इंटर परीक्षा में उतीर्ण सभी कोटि के 362413 छात्राओं में से बचे हुए 90603 छात्राओं के लिए ये राशि जारी की गई है.
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत वर्ष 2019 में किसी भी श्रेणी से इंटर परीक्षा पास तथा किसी भी कोटि की अविवाहित छात्राओं को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है. योजना के तहत यह राशि लाभार्थी छात्राओं के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी. गौरतलब है कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल विवाह पर अंकुश लगाने, प्रजनन दर में कमी लाने एवं बालिकाओँ को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत यह योजना संचालित है.
Comments are closed.