सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश किये जाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कम नहीं हो रहा है. आज बिहार विधान सभा में समाज कल्याण मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर हंगामा करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तो केवल एक मंत्री पति का नाम उजागर हुआ है. अभी इस मामले में की नेता मंत्री शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक मूंछ और बड़े पेटवाला मंत्री भी शामिल है. तेजस्वी यादव ने इस सेक्स स्कैंडल में कई और नेताओं और मंत्रियों के शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है.
इसलिए मैं कहता हूँ नीतीश जी नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है।
बालिका गृह में 29 बच्चियों के साथ बलात्कार, हत्या और मानवीय मूल्यो को शर्मसार करने वाली घटना के बावजूद इनकी मानवीय संवेदना शून्य होकर अनैतिकता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है।आरोपियों के बचाने के लिए CBI से भाग रहे है। pic.twitter.com/5iQ5Y05UyD
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 26, 2018
तेजस्वी यादव विधान सभा में इस मामले को लेकर हंगामा तो कर ही रहे हैं साथ ही उन्होंने ट्वीट कर बहुत बड़ा हमला नीतीश कुमार पर बोला है. उन्होंने एकबार फिर से एक कविता के जरिये निशाना साधा है. तेजस्वी ने मुजफ्फरनगर के बालिका गृह में हुए 29 लड़कियों के साथ रेप की घटना को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए गुरुवार सुबह ट्वीट किया-“ इसलिए मैं कहता हूँ नीतीश जी नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है. बालिका गृह में 29 बच्चियों के साथ बलात्कार, हत्या और मानवीय मूल्यो को शर्मसार करने वाली घटना के बावजूद इनकी मानवीय संवेदना शून्य होकर अनैतिकता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है. आरोपियों के बचाने के लिए CBI से भाग रहे हैं. इसलिए मैं कहता हूँ नीतीश जी नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है”.
आगे एक ट्वीट में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला के लिए एक कविता का सहारा लिया है.
माँ बेटियों की गुहार
मुँह खोलो नीतीश कुमारहमपे हो रहा है अत्याचार
कहाँ छिपे हो नीतीश कुमारशर्मसार हो रहा बिहार
कुर्सी छोड़ो नीतीश कुमारभयभीत बेटियाँ करे पुकार
कुर्सी छोड़ो नीतीश कुमाररक्षा करो या कुर्सी छोड़ो।#CycleMarch4Girls to save dignity of daughters https://t.co/sM8j66pCIN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 26, 2018
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुए यौन शोषण मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए उन्होंने गुरुवार की सुबह ही इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश भी दे दिए हैं. सीएम ने कहा है कि यह घटना काफी घृणित है और पुलिस पूरी मुस्तैदी से इसकी जांच कर रही है. उन्होंने कहा है कि सरकार पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने को प्रतिबद्ध है, लेकिन पूरे मामले में एक भ्रम का वातावरण बनाया जा रहा है.इसलिए मैं इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा करता हूँ.
Comments are closed.