बयान पर नागमणी ने दी सफाई, कहा जेडीयू से कोई नाराजगी नहीं, गलत मतलब निकाला गया
सिटी पोस्ट लाइवः पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि ने जेडीयू से नाराजगी की खबरों को खारिज किया है और कहा है कि मैं पूरी निष्ठा से जेडीयू के साथ जुड़ा हूं और पार्टी को मजबूत करने के लिए लगा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। दरअसल नागमणि ने एक फेसबुक पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि कुशवाहा समाज से किसी को एमएलसी नहीं बनाया गया। आपको बता दें कि अपने फेसबुक पेज के माध्यम से नागमणि ने स्पष्ट तौर पर कहा कि एमएलसी का टिकट कुशवाहा समाज के किसी नेता को नहीं मिलने से काफी आक्रोश है।
कुशवाहा समाज का गुस्सा बीजेपी-जेडीयू दोनों दलों से है। क्योंकि दोनों में किसी ने कुशवाहा समाज से उम्मीदवार नहीं उतारा है।उन्होंने आगे लिखा कि एमएलसी की 2 सीटों में कुशवाहा समाज को हिस्सेदारी नहीं दी गई। जबकि समाज ने उपेंद्र कुशवाहा को बुरी तरह से नकारा और नीतीश कुमार और मेरे हाथ को मजबूत करने के लिए एनडीए को वोट किया।उन्होंने आगे लिखा कि कुशवाहा समाज को उपेक्षित करने से बीजेपी के प्रति लोगों में थोड़ा ज्यादा ही गुस्सा है। नागमणि ने आगे लिखा है हमने समाज को पूरा बिश्वास दिलाया है और कहा है कि नेता नीतीश कुमार निश्चित रूप से कुशवाहा समाज को हिस्सेदारी देंगे।
Comments are closed.