City Post Live
NEWS 24x7

‘हम’ का दावा-‘ गया से अप्रत्याशित जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे पूर्व सीएम ‘मांझी’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

‘हम’ का दावा-‘ गया से अप्रत्याशित जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे पूर्व सीएम ‘मांझी’

सिटी पोस्ट लाइवः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने दावा किया कि महागठबंधन उम्मीदवार व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित मतों से जीत कर एक इतिहास रचने का काम करेंगे। वैश्यन्त्री ने कहा कि वह पार्टी के स्टार प्रचारक होने के नाते अपने सहयोगियों के साथ गया के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गया संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन उम्मीदवार  जीतन राम मांझी की गया संसदीय क्षेत्र से अप्रत्याशित मतों से जीत होगी। जहां पूरे देश में झूठ और सच की लड़ाई चल रही है द्य एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठे वादे कर आम और खास गरीबों को जो सपने दिखाने का काम किया है उसको देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। देश की जनता को मोदी के बाद ऊपर विश्वास नहीं वह जान गई है कि यह सत्ता में बने रहने के लिए सिर्फ और सिर्फ झूठ का सहारा लेते हैं।वैश्यन्त्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की गरीब जनता से कहा था। हम लोगों को 15 लाख देंगे। 2 करोड़ लोगों को नौकरी भत्ता देने का काम करेंगे। काला धन वापस लाएंगे। सत्ता में आने के बाद दूसरी ओर नीलम मोदी को देश छोड़ देता है वहीं विजय माल्या को देश छोड़कर भागने का मौका दिया। विजय माल्या और जेटली से मुलाकात किसी से छिपा हुआ नहीं हैै।

अब केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी और बिहार के पूरे 40 के 40 सीटों पर हमारे उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।वैश्यन्त्री ने कहा कि हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री  जीतन राम मांझी गया संसदीय क्षेत्र से जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और वह निश्चित तौर पर गया के इतिहास में अप्रत्याशित मतों से जीत हासिल करेंगे। ‘मांझी जी का एक सपना है कि गया भारत में ही नहीं पूरे विश्व में महात्मा बुद्ध और पिंडदान के लिए हिंदू धर्म अनुयायियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है द्य लेकिन गया का विकास भारत के आजादी के बाद आज तक जो होनी चाहिए थी नहीं हुई है मांझी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनका ड्रीम प्रोजेक्ट सोन नदी से नहर द्वारा बिथो बांध बना बनाना है जिससे फल्गु नदी में सालों भर पानी का ठहराव होगा और जल स्तर में वृद्धि होगी।

फल्गु नदी का जल स्तर बढ़ेगी और पिंडदान करने वाले लोगों की आस्था को सम्मान मिलेगा. जिस पर लगभग ७५० करोड़ रुपए खर्च के लागत का अनुमान है.जो बिना केंद्रीय सहयोग से संभव नही है। मांझी गया को पूरे विश्व में पर्यटन स्थल के रूप में एक अलग पहचान देना चाहते हैं और निश्चित तौर पर जिस तरह से वहां की जनता के बीच में जीतन राम मांझी को जनसमर्थन मिल रहा है। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि गया संसदीय क्षेत्र से जीतन राम मांझी की ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे।जीत की श्रेय गया संसदीय क्षेत्रकी जनता को का होगा। पूरे बिहार के 40 सीट पर महा गठबंधन के उम्मीदवारों ऐतिहासिक जीत हासिल करने का काम करेंगे। वैश्यन्त्री के साथ गया जाने वालों में श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती साधना देवी, गीता पासवान आदि प्रमुख हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.