City Post Live
NEWS 24x7

NDA में अलग-थलग पड़े कुशवाहा, चिराग ने कहा-उपेंद्र जी का चल रहा है वन-वे ट्रैफिक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

NDA में अलग-थलग पड़े कुशवाहा, चिराग ने कहा-उपेंद्र जी का चल रहा है वन-वे ट्रैफिक

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लोग अभी छठ पूजा में व्यस्त हैं. लेकिन रालोसपा के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा अपनी राजनीति बचाने में जुटे हैं. दरअसल, मोर्चा उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ खोला था .लेकिन अब वो बीजेपी समेत एनडीए के सभी घटक दलों के निशाने पर आ गए हैं. वो कोशिश तो कर रहे हैं घटक दलों को साथ लेकर  बीजेपी और नीतीश कुमार पर दबाव बनाने की. लेकिन हो रहा है उल्टा. अब रामविलास पासवान भी नीतीश कुमार के साथ खड़े दिख रहे हैं. कुशवाहा आज 12 नवंबर को ही दिल्ली से पटना लौटे हैं. दरअसल, कुशवाहा गए थे मिलने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से. लेकिन मिल आए हैं विपक्षी नेता शरद यादव से.

इधर पटना के 7 सर्कुलर रोड पर नीतीश आवास में उनसे मुलाक़ात करने पहुँच गए एलजेपी सांसद चिराग पासवान. यहाँ मुख्यमंत्री के साथ साथ उन्होंने प्रशांत किशोर के साथ भी मुलाकात की. सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद चीराग पासवान ने उपेन्द्र कुशवाहा पर निशाना साध दिया. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को ये सब बात पब्लिक डोमेन में नही रखना चाहिए. चिराग ने कहा कि NDA के रहकर विपक्ष के नेता से मिलना गलत है. कोई भी बयान देने से पहले आपस में बैठक कर बात करनी चाहिए. उनका वन-वे ट्रैफिक चल रहा है.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने सोमवार की सुबह दिल्ली में विपक्षी नेता शरद यादव से मुलाकात की. दिल्ली दौरे पर आए कुशवाहा की जेडीयू नेता शरद यादव से मुलाकात पहले से तय नहीं थी. ऐसे में मेल-मिलाप के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इससे पहले वह इसी तरह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं. दरअसल, सोमवार को दिल्ली में कुशवाहा का बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मिलने का कार्यक्रम था. ऐसी खबरें थी कि वह इस दौरान पार्टी के विधायकों को जेडीयू द्वारा तोड़े जाने की कोशिश की शिकायत करेंगे. लेकिन हो गया कुछ और और उपेन्द्र कुशवाहा मिल आये शरद यादव से.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.