सिटी पोस्ट लाइव : मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की तैयारी में एलजेपी नेता पशुपति पारस तैयारी में जुट गये हैं.5 सांसदों को लेकर पार्टी पर अपना दावा करनेवाले पशुपति पारस आज पटना में कुरता पायजामा खरीदते नजर आये. जब उनसे पूछा गया-क्या मंत्री पड़ की शपथ लेने की तैयारी चल रही है, पशुपति पारस ने कहा-राज को राज रहने दो. लेकिन अब ये राज राज नहीं रहा. एक दिन पहले ही पशुपति से अमित शाह की फोन पर बातचीत के बाद उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.
बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी में पावर और प्रतिष्ठा को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) के बीच दांव पेंच चल रहे हैं. सोमवार को दोनों नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में पूर्व केंद्रीय में राम विलास पासवान की जयंती को मनाया. इस बीच मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) की विस्तार की संभावनाओं के बीच बिहार की राजधानी पटना में पशुपति कुमार पारस कुर्ते की खरीददारी में व्यस्त दिखे. पशुपति कुमार पारस इस समय न सिर्फ लोक जनशक्ति पार्टी के बागी गुट के अध्यक्ष हैं बल्कि वह लोकसभा में पार्टी दल के नेता भी हैं. हालांकि दूसरी तरफ चिराग पासवान भी खुद को एलजेपी का अध्यक्ष बता रहे हैं. यही नहीं, वह चुनाव आयोग को भी पशुपति कुमार पारस गुट को मान्यता नहीं देने लिए कई पत्र लिख चुके हैं.
लेकिन चिराग पासवान आसानी से हार मानने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि अगर उनके चाचा को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया तो वो कोर्ट जायेगें क्योंकि पार्टी उनकी है. उन्होंने ही मोदी सरकार को समर्थन दने का फैसला लिया था. चिराग पासवान का कहना है कि जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार ने एलजेपी को तोड़ने का काम किया है. गौरतलब है कि पशुपति शुरुआत से ही नीतीश और एनडीए की तारीफ कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो पशुपति कुमार पारस को मंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी, ऐसा बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से उनको आश्वासन मिला है.
Comments are closed.