सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,जमुई से सांसद चिराग पासवान ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ एवं आयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, संतोष कुमार मल्ल को एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर अपने लोकसभा क्षेत्र के झाझा केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की पिछले तीन माह की फीस माफ करवाने का आग्रह किया है. कोरोना वायरस(कोविड-19) महामारी के प्रकोप व उससे बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन के कारण झाझा केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावक उक्त भयावह महामारी के चलते अपना रोजगार छिन जाने के कारण अपने बच्चों की फीस नहीं जमा करा पा रहे हैं.
चिराग पासवान ने अब इस मामले को सरकार के सामने उठाया है. सांसद ने केन्द्रीय मंत्री व केन्द्रीय विद्यालय संगठन आयुक्त को पत्र लिखकर उनके बच्चों की पिछले तीन माह की फीस माफ करने आग्रह किया है.चिराग पासवान ने कहा कि उनके संज्ञान में आया कि अभिभावक परेशान हैं. उनके ऊपर फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है तो उन्होंने तुरत कारवाई की.उन्होंने कहा कि आगे भी वो अपने क्षेत्र की जनता की हर समस्या के समाधान के लिए काम करते रहेगें.
गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों को लेकर भी चिराग पासवान केंद्र सरकार और बिहार सरकार को लगातार पात्र लिख रहे हैं.लगातार उनकी समस्याओं को उठाते रहे हैं.कईबार तो उन्होंने दुसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को अपने स्तर से भी आर्थिक मदद दी है.अब देखना ये है कि उनके आग्रह से क्या छात्रों का फीस माफ़ होता है.
Comments are closed.