City Post Live
NEWS 24x7

कुशवाहा के बाद चिराग पासवान की BJP को चेतावनी, बचे सहयोगियों की चिंता करे BJP

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कुशवाहा के बाद चिराग पासवान की BJP को चेतावनी, बचे सहयोगियों की चिंता करे BJP

सिटी पोस्ट लाइव : उपेन्द्र कुशवाहा के NDA से बाहर होने के बाद एलजेपी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान की चिंता भी सीटों के बटवारे में हो रही देर को लेकर बढ़ गई है. अब चिराग पासवान ने  2019 चुनावों को लेकर एक ट्विट कर बीजेपी को नसीहत दे डाली है. चिराग के इस ट्विट को नसीहत और चेतावनी दोनों मन जा सकता है.उनके इस ट्विट को एनडीए से उनकी नाराजगी के तौर पर देखा जा सकता है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एनडीए गठबंधन नाजुक दौर से गुजर रहा है. चिराग ने अपने आफिसियल ट्विटर हैण्डल से ट्वीट किया है. उन्होंन अपने ट्वीट में एनडीए गठबंधन से बाहर गए दलों से लेकर सीट  शेयरिंग को लेकर सवाल किया है. चिराग के इस ट्विट से साफ़ है उपेन्द्र कुशवाहा के NDA के बाहर जाने के बाद उनकी पार्टी दबाव में है और दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रही है.

चिराग ने लगातार दो ट्वीट किया है. पहले ट्वीट में चिराग पासवान ने लिखा कि टी॰डी॰पी॰ व रालोसपा के एन॰डी॰ए॰ गठबंधन से जाने के बाद एन॰डी॰ए॰ गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथीयों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीक़े से दूर करें.उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में आगे लिखा — गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुक़सान भी हो सकता है.

चिराग ने अपने इस ट्वीट के जरिए बीजेपी को चेताया है कि अगर वो एनडीए के अन्य दलों की चितांओं को लेकर गंभीर नहीं होता है तो आगे बीजेपी को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. चिराग ने सीटों के बंटवारे को लेकर अपने ट्वीट में बीजेपी को ये संकेत दे दिया है कि अगर उन्हें मनमाफिक सीटें नहीं मिली तो उनका रास्ता भी NDA से अलग हो सकता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.