सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सांसद चिराग पासवान और उनके चाचा केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के बीच अब पार्टी पर कब्जे की लड़ाई फिर तेज हो गयी है। चिराग पासवान ने साफ-साफ कह दिया है कि मैं ही एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं, कुछ लोग गैर कानूनी तरीके से पार्टी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनके खिलाफ पार्टी ने एक्शन लिया है।
आशीर्वाद यात्रा के दौरान भभुआ पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि भारत में चुनाव आयोग तय करता है कि पार्टी किसकी है। सिंबल किसके पास रहेगी और फॉर्म पर साइन कौन करेगा। आरटीआई या किसी अन्य स्रोत से चुनाव आयोग से यह जानकारी ली जा सकती है। चुनाव आयोग यही बताएगा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी भी चिराग पासवान हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि मैं पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए निकला हूं। आगे के चुनाव में किसके साथ गठबंधन करना है इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। चुनाव से पहले इन मामलों में फैसला लिया जाता है। अभी मेरा सिर्फ एक लक्ष्य पार्टी को मजबूत करना है।
वहीं चाचा पशुपति कुमार पारस के साथ तमाम विरोधों के बीच वे इमोशनल भी दिखें उन्होंने कहा कि वह मेरे चाचा हैं। मैं उनका हमेशा सम्मान करूंगा। वह मुझसे बड़े हैं। उनका हक बनता है, जितना चाहें मेरा विरोध करें। वह मुझे जो कहना चाहते हैं कह सकते हैं।
Comments are closed.