City Post Live
NEWS 24x7

चिराग पासवान सीएम के खिलाफ नहीं, चाहते हैं बिहार भारत में सबसे विकसित राज्य बने

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

चिराग पासवान सीएम के खिलाफ नहीं, चाहते हैं बिहार भारत में सबसे विकसित राज्य बने

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा आज एक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेगूसराय के बछवारा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस चौपाल कार्यक्रम में नवादा के लोजपा सांसद चंदन सिंह सहित लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान लोजपा सांसद चंदन सिंह ने 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में लोजपा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आने के लिए लोगों से विशेष आग्रह की।

सांसद चंदन सिंह ने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के संबंध में भ्रांति फैलाई जा रही है जबकि चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध नहीं कर रहे, एनडीए अटूट है और अटूट रहेगा। चंदन सिंह ने कहा चिराग पासवान का सपना है कि बिहार भारत में सबसे विकसित राज्य बने और इसके लिए और अधिक मेहनत की जरूरत है।

साथ ही साथ चंदन सिंह ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व बिहार में ना स्वास्थ्य की व्यवस्था थी, शिक्षा के नाम पर चरवाहा विद्यालय थे, विद्यार्थी लालटेन और ढिबरी की रोशनी में पढ़ने को मजबूर थे । लेकिन आज नीतीश कुमार के कार्यकाल में घर घर बिजली पहुंच गई ,जल नल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंच गया । इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि बिहार में नीतीश कुमार विकास पुरुष के रूप में उभर कर सामने आए हैं ।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.