City Post Live
NEWS 24x7

आज BJP के भूपेन्द्र यादव से मिल रहे हैं चिराग पासवान, सीटों पर हो रही है चर्चा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

आज BJP के भूपेन्द्र यादव से मिल रहे हैं चिराग पासवान, सीटों पर हो रही है चर्चा

सिटी पोस्ट लाइव : एनडीए से उपेन्द्र कुशवाहा को बाहर का रास्ता दिखाए जाने की खबर के बाद अब आज एलजेपी सांसद चिराग पासवान दिल्ली में भूपेंद्र यादव से मिल रहे हैं.ऐसा माना  जा रहा है कि बीजेपी अब सीटों के बटवारे को अंतिम रूप देने में जुटी है. उसी कड़ी में एलजेपी के सीटों की संख्या फाइनल करने के लिए चिराग पासवान की भूपेंद्र यादव के साथ बैठक हो रही है.गौरतलब है कि एक दिन पहले ही दिल्ली से ये खबर उडी है कि बीजेपी ने जेडीयू के साथ 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है. और एलजेपी के लिए 6 साईट छोडी हैं. जाहिर है चिराग पासवान के साथ मिलकर भूपेंद्र यादव सिट के बटवारे को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगें.

गौरतलब है कि  छठ से पहले पटना में लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान ने कहा था कि सीटों को लेकर चिराग और उनके भाई पशुपति पारस ही बीजेपी से बात करेगें. ऐसे में चिराग पासवान की आज भूपेन्द्र यादव के साथ मुलाकात की वजह सीट शेयरिंग ही माना  जा रहा है.एक तरफ बीजेपी जेडीयू के साथ बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है. और अब वह एलजेपी से बात कर रही है. लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा से कोई बातचीत नहीं हो रही है. जाहिर है बीजेपी माइनस कुशवाहा सहयोगी दलों से सीटों के बटवारे को अंतिम रूप देने में जुटी है.

गौरतलब है कि दो दिन पहले उपेन्द्र कुशवाहा अमित शाह से मिलने गए थे. लेकिन अमित शाह से उनकी मुलाक़ात ही नहीं हो पाई.अब जिस तरह से उपेन्द्र कुशवाहा बिहार में भटक रहे हैं और नीतीश कुमार से लेकर बीजेपी के नेता सुशिल मोदी पर निशाना साध रहे हैं, जाहिर है एनडीए में कुशवाहा के साथ कुछ ठीक नहीं हो रहा. वो असहज मह्सुश कर रहे हैं. विकल्प की तलाश में वो कभी सन ऑफ़ मल्लाह से तो कभी शरद यादव और तेजस्वी यादव से मिल रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.