कोरोना को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर बरसे चिराग पासवान
संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद चिराग पासवान कर सकते हैं नीतीश सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान.
सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान ने सस्पेंस बनाकर रखा है. मीडिया में कल से खबर चल रही है कि एलजेपी नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेगी. लेकिन अभीतक चिराग पासवान ने औपचारिक ऐलान नहीं किया है. आज प्रति दफ्तर में झंदोतोलन के बाद चिराग पासवान ने दफ्तर में जैम सैकड़ों कार्यकर्ताओं-नेताओं को संबोधित किया.उन्होंने कहा कि मीडिया में तरह तरह की बातें चल रही हैं. कोई कहा रहा है यहाँ जायेगें, वहां जायेगें.लेकिन मैं बता दूँ कि मैं कहीं नहीं जा रहा हौं और ना ही किसी का विरोध कर रहा हूँ.मैं बिहार के लोगों की बात रख रहा हूँ.
चिराग पासवान ने क्रोना के संक्रमण के खतरे के बीच जेडीयू की चुनाव की तैयारी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार में कोरोना से कोहराम मचा है. अगर चुनाव हुआ तो लाखों लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा. लेकिन कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं, कुछ नेता हैं जो चुनाव को ही सबसे बड़ा काम मानते हैं. लाखों लोगों की जिंदगी को खतरे में डालकर चुनाव कराना चाहते हैं.चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव कब कराना है, ये फैसला चुनाव आयोग करेगा.कोई दल या नेता नहीं. लेकिन चुनाव कराये जाने की वजह से जो खतरा है,उसको वो नजरअंदाज नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि वो अपनी चिंता से चुनाव आयोग को अवगत करा चुके हैं.
चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव की तर्ज पर नीतीश कुमार कोरोना टेस्ट को लेकर भी निशाना साधा.उन्होंने कहा कि एंटीजन टेस्ट का रिजल्ट भरोसेमंद नहीं है.कोरोना की प्रॉपर जांच होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने भी यहीं कहा था और मैं भी वहीँ कह रहा हूँ. चिराग पासवान ने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम और ईलाज में बिहार सरकार को पूरी तरह से असफल करार देते हुए कहा कि लाखों लोगोंकी जिंदगी खतरे में पड़ गई है. गौरतलब है कि चिराग पासवान आज ही नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला लेनेवाले थे.सूत्रों के अनुसार आज कभी भी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई जा सकती है. उसी बैठक में चिराग पासवान कोई बड़ा फैसला लेगें. इस बैठक के बाद वो नीतीश सरकार से समर्हन वापस लेने का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं.
Comments are closed.