सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले NDA के घटक दलों के बीच शुरू हुआ घमशान थमने का नाम नहीं ले रहा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलनेवाले एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने विज्ञापन छपवाकर अपना लाइन क्लीयर कर दिया है.रही सही कसर संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी नेताओं ने जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की मांग कर के पूरी कर दी.
चुनावी मैदान में उतरने के लेकर चिराग पासवान 15 सितंबर को पार्टी सांसदों से विचार विमर्श करेंगे. इसके चिराग चुनाव में सीट और बिहार एनडीए के सबसे बड़े दल JDU के साथ चल रही खींचतान पर भी फैसला ले सकते हैं. फिलहाल एलजेपी की स्थिति साफ नहीं हो पाई है. लेकिन पार्टी की ओर से 143 सीटों पर चुनावी लड़ने का ऐलान किया गया है लेकिन अभी तक एनडीए से अलग होने की बात पर फाइनल वाला फैसला नहीं हो पाया है.
पार्टी के अंदरखाने से खबर है कि चिराग पासवान लगातार दिल्ली में बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं.बीजेपी चीफ जेपी नड्डा की चिराग पासवान से बात चल रही है. इधर आज बिहार दौरे पर आर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी सीएम नीतीश से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में सीट शेयरिंग पर बात हो सकती है.दिल्ली में चिराग पासवान के साथ अमित शाह की बैठक होने की खबर है.
Comments are closed.