सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सियासी घमशान जारी है. एक तरफ महागठबंधन में रार मची है तो NDA में भी सबकुछ ठीकठाक नहीं है.एक तरफ NDA की चुनौती बढाने के लिए बिहार में तीसरा मोर्चा बन गया है तो दूसरी तरफ चिराग पासवान बिहार के राजनीतिक समीकरण में आमूलचूल परिवर्तन का संकेत दे रहे हैं. चुनाव से पहले एनडीए में बिखराव का संकेत चिराग पासवान लगातार दे रहे हैं.LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज अपनी पार्टी के नेताओं को साफ-साफ कह दिया कि वे हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें. बिहार में गठबंधन का स्वरूप बदल भी सकता है.
चिराग ने नीतीश कुमार पर फिर से तीखा हमला बोला है. चिराग पासवान ने आज अपनी पार्टी के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में LJP के तमाम प्रदेश पदाधिकारी से लेकर जिलाध्यक्षों से बातचीत की.चिराग पासवान ने तल्ख़ तेवर दिखाते हुए कहा “अब ये तय हो गया है कि बिहार में समय पर चुनाव होंगे. लेकिन LJP के नेता-कार्यकर्ता इस चुनाव में किसी भी परिस्थिति का सामना करने को तैयार रहें. बिहार में हमारे मौजूदा गठबंधन का स्वरूप बदल सकता है. जरूरत पडी तो पार्टी को अकेले चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार रहना चाहिये. हमारे नेता अभी से ही इन तमाम बिन्दुओं को ध्यान में रख कर तैयारी शुरू कर दें.”
LJP सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नेताओं को विस्तार से बताया कि चुनाव की तैयारी कैसे करनी है. इसमें कहीं NDA का जिक्र नहीं था. चिराग LJP नेताओं को अपने एजेंडे पर चुनाव की रणनीति बनाने का निर्देश देते रहे. चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. चिराग ने कहा कि हमारे दो विधायकों के रहने के बावजूद सरकार में हमारी कोई सहभागिता नहीं है. हमें बिहार सरकार के किसी फैसले में शामिल नहीं किया जा रहा है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं. लेकिन बिहार में जो राजस्व के साधन हैं उनका ही उपयोग नहीं किया जा रहा है. बिहार अपने बूते राजस्व की पर्याप्त व्यवस्था कर सकता है. पर्यटन जैसे क्षेत्रों से बिहार को काफी आमदनी हो सकती है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं. ये जनता को भ्रम में रखने की कोशिश है.
Comments are closed.