City Post Live
NEWS 24x7

चिराग पासवान को नहीं चाहिए मंत्री पद का झुनझुना.

केंद्र में मंत्री बनाए जाने की खबर को बताया अफवाह, कहा -संघर्ष करना है, नया बिहार बनाना है.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :जब चिराग पासवान को जब सबसे ज्यादा सहयोग की दरकार थी BJP ने साथ नहीं दिया.अब BJP को चिराग पासवान की दरकार है तो वो आसानी से BJP के काम नहीं आनेवाले.मीडिया में अपने को केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने की चल रही खबरों को चिराग ने सिरे से खारिज कर दिया.उन्होंने ये संकेत दिया है कि उन्हें कोई झुनझुना नहीं चाहिए. उन्हें उनका राजनीतिक हक़ चाहिए.चिराग पासवान ने कहा है कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि मैं मंत्री बन रहा हूं ऐसा कुछ नहीं है. मुझे कोई लालच देकर बरगला नहीं सकता है. मेरी रगों में ऐसे नेता का खून है जो हमेशा दलित व जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहे हैं.

गुरुवार को राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में प्रशिक्षण लेने आए राज्यभर के कार्यकर्ताओं को लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के अध्यक्ष जमुई के सांसद चिराग पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मध्यावधि चुनाव हो सकता है. इसकी तैयारी में अभी से जुट जाएं. लोकसभा चुनाव के दौरान ही बिहार विधानसभा का चुनाव होने की संभावना दिख रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी खराब दौर से गुजर कर अब मजबूत स्थिति में है. जनता का आशीर्वाद मिला तो निश्चित तौर पर बिहार की सत्ता पर काबिज होंगे। बिहार व बिहारियों को नंबर वन बनाएंगे.

चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगल राज जैसा शब्द उन्हीं का गढ़ा हुआ है और वे उन्हीं लोगों के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की किसी भी सीट से लोकसभा का चुनाव नहीं जीत सकते. उन्होंने आह्वान किया कि भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लोजपा के कार्यकर्ताओं को लड़ना होगा.उन्होंने कहा कि पार्टी अनुशासन व सिद्धांत से चलती है. इसके लिए पदाधिकारियों व कार्यकताओं को दलित व जरूरतमंदों के उत्थान के लिए संघर्ष करते रहने की शपथ दिलाई.

लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि आज से बेहतर पहले कि गुरुकुल शिक्षा व्यवस्था थी. जहां गुरुजी का सम्मान था. उन्हें राष्ट्र निर्माता समझा जाता था. आज जिस प्रकार से गुरुओं का अपमान हो रहा है, वह समाज के लिए बड़ा खतरा है. समाज को बचाने के लिए राज्य एवं देश के तमाम गुरुजनों का सम्मान करना होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.