सिटी पोस्ट लाइव : जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बिहार की सियासत गर्म है.विपक्ष लगातार हमलावर है.सारण और सिवान में जहरीली शराब की वजह से लोगों की हुए मौत को लेकर चिराग लगातार गुस्से में हैं. वो बार-बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार की नीतियों पर हमला कर रहे हैं. पीड़ितों के परिजनों से मुलाक़ात के बाद लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने शनिवार की शाम राज्यपाल से मुलाक़ात की.पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में लिखा है- आज लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का प्रतिनिधि मंडल एक ऐसे समय पर आप को ज्ञापन सुपुर्द कर रहा है, जब बिहार में अत्यंत अराजक स्थिति उत्पन्न हो गया है. कानून का राज समाप्त हो गया है, कोई सुरक्षित नहीं है. सम्पूर्ण राज्य में सरकार के संरक्षण में जहरीली शराब बेची जा रही है और लगातार जहरीली शराब से हजारों लोगों की हत्या की जा रही है.महामहिम महोदय चार दिन पहले सारण जिला के मसरख, मढ़ौरा, अमनौर, इसुआपुर प्रखण्ड के लगभग सात दर्जन से ज्यादा लोगों की हत्या जहरीली शराब पीला कर की गई है. इस हृदय विदारक घटना से पूरे बिहार में हाहाकार मचा था तभी सीवान जिला और बेगूसराय जिला में जहरीली शराब से क्रमशः 5 और 2 लोगों के मरने की घटना घट गई.
चिराग ने आगे लिखा है- बिहार में शराब बंदी कानून लागू है फिर भी शराब की होम डिलीवरी हो रही है. गांव-गांव शराब की बिक्री हो रही है। इसके लिए कौन जिम्मेवार है, यह विचारणीय विषय है.राज्य के मुख्यमंत्री गैरजिम्मेदार हैं. शासन और प्रशासन के मिलीभगत से शराब का धंधा फल-फूल रहा है. सारण जिला के मसरख थाना में उत्पाद विभाग ने दर्जनों ड्राम कच्चा स्पिरिट जप्त कर रखा था. जहरीली शराब कांड के बाद पता चला कि थाने की निगरानी में रखा गया स्पिरिट ड्राम से गायब हो गया. इसी स्पिरिट से शराब माफियों ने शराब बनाकर बेचा जिससे सैकड़ों लोगो की मौत हो गई. जहरीली शराब शासन और प्रशासन की देख-रेख में बेचा और बनाया जा रहा है.
महामहिम महोदय बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल है पूरे राज्य में बालू माफिया, शराब माफिया और भूमि माफिया को सरकार संरक्षित कर रही है, उसके कारण पुलिस बल पर लगातार हमला हो रहा है. पुलिस महकमा के आंकड़ा के अनुसार 1 जनवरी से 15 नवम्बर तक 1296 बार पुलिस बल पर इन माफियों द्वारा हमला किया गया है. औसतन प्रत्येक माह में 129 बार पुलिस बल पर हमला हुआ है.
महोदय बिहार में विधि व्यवस्था जिस ढ़ंग से ध्वस्त है, अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. बैंकों में लूट, सड़क पर लूट, स्वर्ण व्यवसायियों के यहां सोना लूट की सैकड़ों घटना, हत्या, अपहरण की बढ़ती घटनायें इस बात का प्रमाण दे रहा है कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है. राज्य और जनता का हित सुरक्षित नहीं है. अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों की टारगेट क्लिींग की जा रही है. बिहार में महिलाएं जिन्दा जलायी जा रही हैं. गया जिला के शेरघाटी पचमह गांव में और अरलव जिला के परासी में महिला को जिन्दा जलाकर हत्या कर दी गई.
अरवल जिला के परासी गांव में 45 वर्षीय सुमन देवी और उसकी 5 वर्षीय पुत्री को छेड़खानी का विरोध करने पर घर में बंद कर पेट्रोल छीट कर जला दिया गया. भोजपुर जिला में पिछले दिनों नौ दिनों में नौ हत्याएं हुई. मैंने स्वयं अरवल और आरा में हजारों समर्थकों के साथ पद यात्रा कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के सभी कारण मौजूद हैं.हमारी पार्टी उपरोक्त सभी बिन्दुओं के आधार पर बिहार सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की अनुशंसा करती है.
Comments are closed.