सिटी पोस्ट लाइव : ‘आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान जहानाबाद पहुंचे चिराग पासवान ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। यह सरकार पांच सालों तक चलने वाली नहीं है। जहानाबाद में चिराग की यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी । भीड़ देख कर अभिभूत चिराग पासवान के ट्वीट करते हुए लोगों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
आज "आशीर्वाद यात्रा" के दौरान नदौल आगमन पर आप सभी का असीम समर्थन एवं स्नेह देखकर अभिभूत हूँ।
आप सभी के द्वारा आज मुझे जो प्रेम, सम्मान और आशीर्वाद मिला उसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा। pic.twitter.com/nev0yq6IQL— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 25, 2021
चिराग पासवान ने कहा कि मैं अपने पिता रामविलास पासवान के सिद्धांतों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ सकता। पशुपति कुमार पारस पर हमला करते हुए कहा कि चाचा ने उस वक्त विश्वासघात किया जब हमें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ देखती और समझती है। मैं पूरे बिहार में भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद ले रहा हूं। यही आशीर्वाद मुझे मुसीबतों से मुकाबला करने का साहस देता है।
चांदी का मुकुट पहनाकर एवं तिलक लगाकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी का भव्य स्वागत किया।
इस बीच आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने जनसभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/ToWYzyu2Kg— Lok Janshakti Party (@LJP4India) July 25, 2021
उन्होंने कहा कि मध्यावधि चुनाव में अब फिर से वर्तमान सरकार की ताजपोशी संभव नहीं है। उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सात निश्चय योजना में जमकर लूट हुई है। यदि ईमानदारी से पूरी योजना की जांच कराई जाए तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि प्रदेश सरकार की कार्यशैली को लेकर हमारा संघर्ष हमेशा जारी रहेगा।
आज "आशीर्वाद यात्रा" के दौरान नेहालपुर, जिला जहानाबाद में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी का कार्यकर्ता साथियों एवं जनता द्वारा फूल माला पहनाकर उत्साह एवं असीम समर्थन के साथ भव्य स्वागत किया गया। pic.twitter.com/AVpSH7DQB1
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) July 25, 2021
चिराग पासवान ने कहा कि हर साल बरसात के पहले तटबंधों की मरम्मति कराई जाती है, फिर भी उतर बिहार में बाढ़ की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर अभियान जारी है।
Comments are closed.