चिराग महागठबंधन को नसीहत देने की कोशिश न करें,पहले अपनी पार्टी को सम्भालें-तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाइव – बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यूपी दौरे से लौट आयें हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद पटना लौटते ही तेजस्वी ने बीजेपी और लोजपा नेता चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने सपा- बसपा गठबंधन को एतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि -“दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होते ही बिहार और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की करारी हार की शुरुआत हो गई है.”
इसके साथ ही तेजस्वी ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि -“चिराग महागठबंधन को नसीहत देने की कोशिश न करें. वे पहले अपनी पार्टी को सम्भालें. साथ ही तेजस्वी ने नीतीश कुमार को सावधान रहने को लेकर अगाह कर दिया.” बता दें जब तेजस्वी यादव यूपी के दौरे पर थे तब चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा था कि -“वे पहले बिहार देखें, तब यूपी जाएं. साथ ही कहा था कि SP-BSP गठबंधन राजनीतिक रूप से मजबूत गठबंधन है. इसको टक्कर देने के लिए NDA को रणनीति और अपने कुनबे को मजबूत करना होगा.” उनके इसी बयान पर तेजस्वी का पलटवार आया है.
इस दौरान तेजस्वी ने यूपी से आरजेडी के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि -“फिलहाल आरजेडी बिहार और झारखंड से ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी. जहां तक बात रही यूपी से चुनाव लड़ने की तो जो आदेश राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव का होगा वो किया जाएगा.” इस दौरान तेजस्वी ने यह भी कहा कि आरजेडी अपनी पूरी ताकत यूपी में बसपा और सपा को चुनाव जीताने में लगा देगी.
यह भी पढ़ें – शिव सेना चुनाव से ठीक पहले देश का ध्यान विकास के कामों से भटकाने में लगी है – चिराग पासवान
Comments are closed.