सिटी पोस्ट लाइव : अपने खिलाफ अभियान चला रहे एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान को नीतीश कुमार ने अपने साथ जीतन मांझी को करके तगड़ा जबाब दे दिया है.नीतीश कुमार की इस चाल से चिराग पासवान बेहद खफा हैं.कल भी उन्होंने पार्टी की बैठक दिल्ली में बुलाई थी.मांझी की NDA में इंट्री के बाद अब 7 सितमबर को फिर से चिराग पासवान ने पार्टी किअहम बैठक बुलाई है.इस बैठक में चिराग ये फैसला कर सकते हैं कि बिहार में चुनाव NDA के साथ लड़ना है या फिर अकेले चुनाव मैदान में उतारकर नीतीश कुमार को संकट में डालना है.
दरअसल, जीतन मांझी की इंट्री NDA में हुई है न कि JDU में.चिराग पासवान का कहना है कि वगैर सहयोगी दलों को भरोसे में लिए जीतन राम मांझी को NDA में शामिल करने का फैसला लिया गया है.सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान इतने नाराज हैं कि JDU के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतरने के मूड में हैं.लेकिन ये तभी संभव होगा जब इसके लिए बीजेपी तैयार होगी क्योंकि चिराग नीतीश कुमार के साथ तो फरियाना चाहते हैं लेकिन बीजेपी को छोड़ना नहीं चाहते हैं.वो राष्ट्रिय स्तर पर NDA का हिस्सा बने रहकर बिहार में नीतीश कुमार की मुश्किल बढ़ाना चाहते हैं.
इन तमाम मुद्दों को लेकर अंतिम फैसला लेने के लिए चिराग पासवान ने 7 सितंबर को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.एलजेपी का कहना है कि यह एकतरफा फैसला है, सूत्र बताते हैं कि लोजपा का यह मानना है कि मांझी की एंट्री को लेकर फ्रंट पर बातचीत नहीं की गई. जदूय ने मांझी से बात की और अपने स्तर से शामिल करवा दिया. लोजपा के अंदर यह बात क्लीयर है कि जदयू मांझी को लेकर आया है तो वो अपने हिस्से से सीट भी देगा.गौरतलब है कि चिराग पासवान पहले ही 119 सीटों पर तैयारी करने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दे चुके हैं.
Comments are closed.