City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर में बनेगा 100 बेड का बच्चों का आईसीयू, बिहार कैबिनेट की बैठक में फैसला

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मुजफ्फरपुर में बनेगा 100 बेड का बच्चों का आईसीयू, बिहार कैबिनेट की बैठक में फैसला

सिटी पोस्ट लाइवः जानलेवा चमकी बुखार से मासूमों की मौत से सरकार ने सबक लिया है क्योंकि आज कैबिनेट की बैठक में मुजफ्फरपुर में 10 बेड के बच्चों के आईसीयू बनाने के फैसले पर मुहर लगी है। इस पर कुल 62 करोड़ रूपये खर्च होंगे। बिहार कैबिनेट ने इस राशि को मंजूरी भी दे दी है। कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडो पर मुहर लगी है। बिहार के कर्मियों को तोहफा मिला है।2004 केबाद बिहार सरकार में योगदान देने वाले कर्मियों को तोहफा मिला है।कर्मियों को ग्रेटयूटी का मिलेगा फायदा।यह लाभ छच्ै आच्छादित कर्मियों को मिलेगा।

जो कर्मी पुरानी नौकरी छोड़कर बिहार सरकार में आए हैं उन्हें यह लाभ मिलेगा।कैबिनेट के इस फैसले से 2004 के पूर्व किसी दूसरे सेवा में नौकरी कर रहे कर्मियों को इसका फायदा मिलेगा।इसके अलावे नवादा जिले में जलापूर्ति के लिए 77.91 करोड़ रिलीज किया गया है। सात निश्चय के तहत उक्त राशि खर्च होगी।भोजपुर जिले ने नेकनाम टोला में जलापूर्ति के लिए की मंजूरी दी गई है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.