City Post Live
NEWS 24x7

“विशेष”: पुलवामा हमले का बदला लो सरकार, बच्ची और युवतियाँ माँग रही हैं पाकिस्तान से युद्ध

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

“विशेष”: पुलवामा हमले का बदला लो सरकार, बच्ची और युवतियाँ माँग रही हैं पाकिस्तान से युद्ध

सिटी पोस्ट लाइव : बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए फियादीन हमले में शहीद हुए 44 अमर जवानों के लिए देश के छोटे से छोटे से हिस्से में उद्द्भट आक्रोश उबल रहा है। एकतरफ जहाँ लोग शहीद हुए वीर सेनानियों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल रहे हैं और श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर रहे हैं वहीँ हमले का जबाब सिर्फ हमला हो, यानि पाकिस्तान के साथ सिर्फ युद्ध हो इसके लिए गगनभेदी नारे भी लगा रहे हैं। इस कड़ी में छोटी-छोटी बच्चियों, युवतियाँ और महिलाएँ भी किसी से कम नहीं हैं। देखिए सहरसा के कुँवर सिंह चौक का नजारा। शहर के विभिन्य मार्गों से गुजरते हुए लड़की और युवतियों के जत्थे के साथ कुछ लड़कों ने पहले तो वीर शहीदों के लिए कैंडल मार्च निकाला, फिर कुंवर सिंह चौक पहुँच कर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खासकर के कम उम्र की लड़कियों का जज्बा तो देखते ही बनता था।

देशप्रेम से लवरेज ये लड़कियाँ हमले का बदला हमला की मांग कर रही थीं। आतंकवाद खत्म करने के लिए ये लड़कियाँ खुलकर पाकिस्तान से युद्ध करे भारत, इसकी मुनादी कर रही थीं। इनका कहना था कि समय बीतता जा रहा है लेकिन शहीदों की कुर्बानी पर कोई बड़ी कारवाई नहीं हो रही है। अभी पूरा देश दहक रहा है और प्रतिशोध की आग में जल रहा है। इन बच्चियों के इस तरह से सड़कों पर उतरकर तल्ख अंदाज में नारेबाजी करना, यह जाहिर करने के लिए काफी है कि देश युद्ध के सिवा किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं है। प्रतिशोध की ज्वाला बिल्कुल रिमोट इलाके तक पहुँच चुकी है। जाहिर तौर पर केंद्र सरकार के लिए यह बेहद मुफीद समय है। केंद्र सरकार को पहले धारा 370 और 35 क हटाना चाहिए और उसके बाद पाकिस्तान पर हमला कर उसकी आतंकवादी फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देना चाहिए। वैसे भी पाकिस्तान अभी विश्व में अलग-थलग और लगभग अकेला पड़ गया है। भारत मांगे युद्ध।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.