बेटे की बारात में पत्नी और बहन के साथ थिरकते नजर आए मुख्यमंत्री रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे ललित की शादी आज रायपुर में होगी। बारात सुबह ही रायपुर पहुंची। वहां बारात का जमकर स्वागत हुआ। जमशेदपुर से गुरुवार को बारात ट्रेन से रायपुर के लिए रवाना हुई थी। मुख्यमंत्री के एग्रीको स्थित आवास पर वैवाहिक रस्मों को पूरा किया गया। बारात रवानगी के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास अपनी पत्नी और बहन संग जमकर थिरके। मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और तमाम ईष्ट-मित्रों के साथ ही बारात एग्रिको स्थित आवास से निकल कर भालूबासा स्थित शीतला मंदिर पहुंची। यहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद बराती टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए। बरातियों के लिए विवाह स्थल रायपुर छत्तीसगढ़ जाने के लिए कुर्ला एक्सप्रेस में दो बोगी तथा देर रात बारात में जाने वालों के लिए शालीमार एक्सप्रेस में एक बोगी आरक्षित थी। इसके पूर्व सुबह हल्दी की रस्म पूरी हुई। दोपहर में बरातियों के लिए भोज का भी प्रबंध किया गया था। बारात जाने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा, जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो,मुख्यमंत्री के भाई मूलचंद साहू, जयदेव साहू के परिवार के साथ ही सभी बहनों के परिवार के सदस्य, मुख्यमंत्री के ससुराल पक्ष के लोगों सहित भाजपा महानगर अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के भांजे दिनेश कुमार, चंद्रशेखर मिश्र, गुरुदेव सिंह राजा, रामबाबू तिवारी, कुलवंत सिंह बंटी, कमलेश सिंह, संजीव सिंह, राकेश सिंह, गुंजन यादव, भूपेंद्र सिंह, टुनटुन सिंह, अप्पा राव, सतवीर सिंह सोमू सहित मुख्यमंत्री के तमाम मित्र शामिल हैं।
जिस ट्रेन से बरात रवाना हुई वह आम तौर पर तीन नंबर प्लेटफार्म पर आती है लेकिन गुरुवार को बारात के लिए इस ट्रेन को एक नंबर प्लेटफार्म में लाया गया। एक नंबर प्लेटफार्म पर साउथ बिहार एक्सप्रेस को आना था।
रघुवर का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता
रायपुर वीआइपी चौक स्थित होटल में करीब दो हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है। हवाई अड्डे के करीब होटल में सात फेरों की तैयारी की जा रही है। शादी में प्रदेश के तमाम बीजेपी नेता शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल होंगे। शादी की तैयारी साधारण परिवार की तरह की जा रही है।
जमशेदपुर, रांची और दिल्ली में होगा प्रीति भोज
Comments are closed.