सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि – “मुख्यमंत्री बाल विवाह का विरोध करवाते हैं लेकिन बाल बलात्कार के आरोपियों को बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. चाचा, ऐसे सुधारक मत बनिए जो महापाप में संलिप्त मंत्री को बर्खास्त ना कर सकें. आपकी सरकारी मशीनरी तथाकथित व्यवस्था बच्चियों का शोषण करती है दरिंदे बलात्कारियों का नहीं.”
मुख्यमंत्री बाल विवाह का विरोध करवाते है लेकिन बाल बलात्कार के आरोपियों को बचाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।
चाचा, ऐसे सुधारक मत बनिए जो महापाप में संलिप्त मंत्री को बर्खास्त ना कर सकें। आपकी सरकारी मशीनरी तथाकथित व्यवस्था बच्चियों का शोषण करती है दरिंदे बलात्कारीयों का नहीं।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 25, 2018
बता दें कि तेजस्वी यादव एक तरफ जहाँ बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर मुजफ्फरपुर मामले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वह मुख्यमंत्री पर अपने मंत्री को बचाने का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर ही नीतीश सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा ने तेजस्वी यादव पर मानहानि पर मुकद्दमा दर्ज करवाया है. सुरेश शर्मा ने बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए मुजफ्फरपुर सीजेएम की कोर्ट में आवेदन दिया है.इस मामले पर 29 अगस्त को सुनवाई होगी. मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न से अपना नाम जोड़े जाने को लेकर मंत्री सुरेश शर्मा ने केस दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम सुशील मोदी मंत्री सुरेश शर्मा को बचा रहे हैं. उन्हें मंत्री से इस्तीफा ले लेना चाहिए. अगर सरकार आरोपी मंत्री का इस्तीफा नहीं लेगी तो सरकार के खिलाफ बम फूटेगा. उन्होंने नीतीश सरकार को चुनौती देते हुए कहा था कि,” जल्द ही आरोपी मंत्री पर कार्रवाई करें नहीं तो बिहार से कई और ब्रजेश ठाकुर सामने आ जाएंगे.”
यह भी पढ़ें – AAP की तारीफ करना शत्रुघ्न को पड़ा महंगा,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
Comments are closed.