City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री ने साहिबगंज में 28 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, साहिबगंज: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह आपकी सरकार है। आपकी आकांक्षाओं, उम्मीदों और जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाने और उसे धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सोरेन सोमवार को साहिबगंज के बरहेट प्रखंड स्थित छूछी पंचायत के हिसाघुट्टू मैदान में योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने लाभुकों को परिसंपत्ति वितरण भी किया।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, महिला, बुजुर्ग और युवाओं समेत सभी तबके और वर्ग के लोगों का कल्याण और विकास सरकार की प्राथमिकता है। गांव में जिस तरह लोग रह रहे हैं, उसी हिसाब से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि हमारी समृद्ध परंपरा भी बची रहे और जीवन यापन भी सामान्य तरीके से चलता रहे। उन्होंने कहा कि सरकार कि जो विकास और कल्याणकारी योजनाएं हैं, उसका लाभ हर किसी को मिलना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले ड़ेढ साल से ज्यादा समय से देश-दुनिया कोरोना महामारी को झेल रही है। झारखंड भी इससे अछूता नहीं है। इस महामारी के बीच हमारी सरकार ने बेहतर प्रबंधन कर कोरोना को नियंत्रित करने में काफी हद तक कामयाबी हासिल की है। लॉकडाउन के दौर में हमने दूसरे प्रदेशों में फंसे अपने मजदूर भाइयों को हवाई जहाज, ट्रेन और बस से वापस लाने का काम किया। उनके लिए न सिर्फ मुफ्त भोजन बल्कि उनके रोजगार के लिए कई योजनाएं भी शुरू की गई।

 

इसी का नतीजा है कि हमारे राज्य में एक भी व्यक्ति की मौत भूख से नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह नहीं टला है। ऐसे में सतर्क रहें और सावधानी बरतें। इसके लिए आप टीका जरूर लें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन सरकार की विशेष प्राथमिकता है। एक ओर सरकारी विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया तेज की जा रही है, तो दूसरी ओर स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं और उसका तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है। बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो झानो आशीवार्द योजना और मुख्यमंत्री पशुधन योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं सरकार ने शुरू की है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं है उन्हें सरकार ने हरा राशन कार्ड उपलब्ध कराया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 1875. 74 रुपये की लागत से 28 योजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया। इसमें 1845.53 लाख रुपये की 27 योजनाओं का शिलान्यास और 30. 21 लाख रुपये की एक योजना का उद्घाटन शामिल है। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं के 120 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।

 

इस मौके पर सांसद विजय हांसदा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, संथाल परगना के आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप, डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.