सिटी पोस्ट लाइव, गोंडा: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जिला अस्पताल में बने 160 बेड के कोरोना अस्पताल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कोरोना की अधिक से अधिक जांच कराने के साथ-साथ पॉजिटिव पाए गए रोगियों के कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष से ध्यान देने का निर्देश दिया।
मुख्यंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों को अस्पताल में हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे और बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य तथा विकास कार्य सहित कोरोना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ राहत कार्यों एवं विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर शिथिलता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए।
Comments are closed.