City Post Live
NEWS 24x7

मंत्री विनोद कुमार सिंह के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व0 विनोद कुमार सिंह जमीन से जुड़े राजनेता थे। वे कैबिनेट में मेरे सहयोगी थे। वे एक कुशल प्रशासक एवं लोकप्रिय राजनेता थे। उनके असामयिक निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुःख पहुॅचा है। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। कोविड काल के लिये वर्तमान में लागू दिषा-निर्देष के तहत राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बता दें विनोद कुमार सिंह बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले थे और प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. कुछ समय पहले वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे लेकिन वो कोरोना से पूरी तरह रिकवर कर चुके थे और कुछ ही दिनों बाद ब्रेन हैमरेज हुआ था. इलाज के लिए उन्हें 16 अगस्त को पटना से एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. मेदांता में उनका लगातार इलाज चल रहा था लेकिन कोमा में जाने के बाद विनोद सिंह की हालत में सुधार नहीं हुआ और आज उन्होंने अंतिम सांस ली. विनोद कुमार सिंह के निधन पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शोक जताया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.