सिटी पोस्ट लाइव, रांची: एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रांची के अधीनस्थ नौसेना इकाई की स्थापना एवं इसके कार्य संपादन के लिए विभिन्न कोटि के पदों के सृजन की स्वीकृति मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दी है। पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा नौसेना इकाई की स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया गया है। आगामी मंत्रिपरिषद की बैठक की कार्यसूची में इस प्रस्ताव को शामिल करने पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दी है। नवसृजित इस नौसेना इकाई में 400 वरीय तथा 2100 कनीय श्रेणी के कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
ज्ञातव्य है कि झारखंड राज्य में गठित एनसीसी की क्षेत्रीय इकाईयां, ग्रुप मुख्यालय रांची एवं ग्रुप मुख्यालय हजारीबाग के नियंत्रणाधीन है तथा इनके अधीनस्थ 14 इकाई कार्यरत हैं। इसमें लगभग 30 हजार बालक/बालिका एनoसीoसीo कैडेट्स प्रशिक्षण पा रहे हैं। विदित हो कि इस राज्य में नौसेना इकाई का कोई विंग अभी तक स्थापित नही है।
Comments are closed.