City Post Live
NEWS 24x7

लम्बे समय तक सेवा देने वाले SC के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को हो रहे रिटायर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

लम्बे समय तक सेवा देने वाले SC के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को हो रहे रिटायर

सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। पिछले दो दशकों में जस्टिस मिश्रा के अलावा कोई अन्य मुख्य न्यायाधीश नहीं हुआ, जिन्होंने इतनी अधिक संवैधानिक पीठों का प्रतिनिधित्व किया। जस्टिस मिश्रा की बेंच में कई ऐसे मामले आए जो देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों के लिहाज से काफी अहम रहे।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने ही कुछ दिनों पहले समलैंगिकता पर फैसला दिया था। सीजेआई मिश्रा के रिटायरमेंट में 9 दिन शेष हैं जिसमें 6 दिन ही वर्किंग होंगे। इस दौरान 8 बड़े मामलों की सुनवाई होनी है। इन तमाम मामलों की सुनवाई करने वाली बेंच में सीजेआई मिश्रा जस्टिस कुरियन जोसेफ, डीवाई चंद्रचूड़, एके सीकरी, आर.एफ. नरीमन, ए.एम. खानविलकर, संजय किशन कौल, अशोक भूषण, इंदु मल्होत्रा और एस. अब्दुल नजीर शामिल हैं।

अयोध्या मामले पर इन दौरान सुनवाई होनी है। अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान ये संकेत जरूर मिल जाएंगे कि इस केस में अंतिम फैसला आने में अभी और कितना वक्त लगेगा। वहीं, आधार मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आना बाकी है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कई पक्षों ने याचिका दायर की है। इन याचिकाओं में कहा गया है कि आधार से प्रिवेसी भंग होती है। फिलहाल कोर्ट ने बैंक अकाउंट खोलने और मोबाइल नंबर लेने के लिए आधार की अनिवार्यता पर रोक लगा दी है।

आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में 40 दिन की सुनवाई के बाद 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। इसके अलावा सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मामले पर भी फैसला आना है। व्याभिचार, दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक से जुड़े मामले पर भी जस्टिस मिश्रा की बेंच सुनवाई करेगी। कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण, पदोन्नति में आरक्षण और सांसदों और विधायकों को वकालत करने पर रोक से जुड़ा मामला भी कोर्ट द्वारा सुना जाना है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.