छठ-पूजा : गंगा घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं नीतीश कुमार और सुशील मोदी
सिटी पोस्ट लाइव : लोक आस्था के महा-पर्व छठ पूजा की शुरुवात आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुकी है. छठ व्रतधारी लाखों की संख्या में सुबह से ही गंगा स्नान के लिए अगंगा घाटों पर पहुंचे हुए हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा किनारे छठ घाटों का जायजा लेने निकल पड़े हैं. दोपहर डेढ़ बजे से सीएम नीतीश स्टीमर से छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. सीएम नीतीश के निरीक्षण में डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री दानापुर के नासरीगंज घाट से निरीक्षण शुरू कर दिया है.
मुख्यमंत्री स्टीमर से गायघाट तक जायेंगे और घाटो तक का जायजा लेंगे.घाटों के निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश एप्रोच रोड, बिजली, सफाई, सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को भी सीएम नीतीश ने नासरीगंज से लेकर गायघाट तक के छठ घाटों का निरीक्षण किया था.
सीएम के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा समेत बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद हैं.नीतीश कुमार गंगा घाटों का निरिक्षण के साथ साथ छठ व्रतियों का अभिवादन भी करते जा रहे हैं.छठ पूजा को लेकर मुख्यमंत्री की इस सक्रियता से लोग बहुत खुश हैं.
Comments are closed.