City Post Live
NEWS 24x7

पापी पेट का सवाल है, खेत जोतने के लिए बाप ने बेटे को बना दिया बैल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के छपरा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आपको हिलाकर रख देगी. इस तस्वीर में दो युवक खुद बैल की जगह खुद  खेत की हल से जुताई करते नजर आ रहे हैं. दोनों युवक बैल बने हुए और पिता हलवाहा बना हुआ है. यह तस्वीर  मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मखदुमगंज गांव की है. इस गावं के जवाहर राय अपने दो बेटों अमर और रंजीत को बैल की जगह खेत में जोत रहे हैं.बेटे बैल बने हुए हैं.बैल की जगह उनके कन्धों पर हल रखकर पिता  मकई की बुआई कर रहे हैं.

जवाहर राय मीडिया में आने के लिए ये सबकुछ नहीं कर रहे हैं .उनके पास बैल खरीदने के लिए धन नहीं है और गावं वाला मदद करने को तैयार नहीं. खेत तो बटाई पर ले लिया है लेकिन उसकी जुताई और बुवाई करने के लिए इनके पास बैल नहीं हैं.ऐसे में भूखे मरने से अच्छा है खुद बैल बन जाना ताकि जान बची रहे. भूखे मरने की नौबत न आये.पैसे के अभाव मे बेटों के कंधे पर पालो रख कर खेत जोत रहे हैं. मां पीछे से मकई का बीज गिरा रही थी. स्थानीय मीडिया कि नजर बैल बने बेटों और हल चलाते पिता पर पड़ी तो तस्वीर लेकर सोशल मीडिया में डाल दी गई.

किसान जवाहर राय से बात की तो बुजुर्ग दंपत्ति की आँखें डबडबा गईं. जिस मां-बाप को अपने बेटों को बैल बना देना पडे उनके दुःख दर्द का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.उनकी आंखों से आंसू निकल आए. युवकों की मां लीलावती देवी ने कहा कि पैसे के अभाव में परिवार की परवरिश करने के लिए बेटों से हल चलाकर खेती करने की मजबूरी है.उनका कहना है कि जबतक बालू का कारोबार चल रहा था. वो लोग नाव पर काम कर अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ कर लेते थे ,लेकिन लंबे समय से बालू बंद होने के कारण उनका पूरा परिवार भूखमरी के कगार पर है.भूखे मरने की नौबत आई तो गावं के किसान से खेत बटाई पर ले लिया .खेत तो मिल गया खेती होगी कैसे? मजबूरी में उन्हें अपने बेटों को ही बैल बनाना पड़ा.

जवाहर राय के पास लगभग 10 कट्ठे का खेत है जिसमें वह मकई की खेती कर रहे हैं. गांव के लोगों से उन्होंने ट्रैक्टर मांगा लेकिन किसी ने नहीं दिया क्योंकि अभी सभी खुद की खेती करने में व्यस्त हैं. बारिश होता देख जवाहर राय के परिवार ने इस काम को खुद ही करने का निर्णय लिया और उनके दोनों बेटों ने बैल की जगह ले ली और पिता ने हल संभाल लिया. पूरे खेत की जुताई कर मकई का बीज बो दिया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.