सस्ता प्याज बेचा, अब सस्ता दाल बेचेगा बिस्कोमान, अध्यक्ष ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप.
सिटी पोस्ट लाइव : सस्ता प्याज बेंचने के बाद अब बिस्कोमान सस्ती दल बेंचने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि जब प्याज 90 रूपये किलो बाज़ार में बिक रहा था बिस्कोमान 35 रूपये किलो प्याज बेंच रहा था. अब बिस्कोमान के अध्यक्ष ने सस्ती दाल बेंचने की घोषणा की है. बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि अरहर दाल 70 रूपये किलो के दर से बिस्कोमान बेचेगा. गौरतलब है कि हरहर की दाल बाज़ार में काफी महंगा बिक रहा है.
बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि बिस्कोमान अब पटना में सस्ते दर पर अरहर की दाल शहरवासियों को बेचेगा.बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार ने अपने फेसबुक पर बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि जनहित में किए गए काम को लेकर सरकार मेरे पीछे पानी पीटकर पड़ गई है और बिस्कोमॉन को धूलधूसरित करने में लगी है. लेकिन कहां तक सफल हो पाएगी यह तो यक्ष प्रश्न है.
सबसे बद सवाल कि जब बिस्कोमान आधे दर पर लोगों को प्याज और दाल उपलब्ध करा रहा है तो सरकार उसके पीछे क्यों पड़ेगी? क्या सरकार को बिस्कोमान द्वारा सस्ता प्याज और दाल बेंचने से कोई नुकशान है. बिलकुल नहीं फिर सुनील कुमार सिंह क्यों कह रहे हैं कि सरकार उनके पीछे पड़ गई है. दरअसल, सुनील सिंह आरजेडी के नेता हैं. लालू यादव के बेहद करीबी है इसलिए उन्हें सरकार और प्रशासन का सहयोग नहीं मिल पा रहा है.