बिहार में कई ट्रेनों के समय सारणी में हुआ बदलाव,यात्रा करने से पहले जान लें
सिटी पोस्ट लाइव- अगर आप कहीं ट्रेन से सफ़र करनेवाले हैं तो यात्रा से पहले थोड़ी जानकारी ले लें. क्योंकि कई ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किये गये हैं. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोनल कार्यालय के मुताबिक़ एक जुलाई से कई ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान समय में थोड़ी परिवर्तन की गई है. नए निर्दशों के मुताबिक नई समय सारिणी में पांच मिनट से लेकर एक घंटा तक का अंतर हो सकता है.
इसके अलावा इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेन की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाई गई है. अब यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार और बुधवार को इंदौर से और प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को राजेंद्र नगर से खुलेगी. नए निर्देशों के मुताबिक पटना-हटिया और पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस का विलय कर अब इसे हटिया और इस्लामपुर के बीच चलाया जाएगा. विलय के बाद अब इस ट्रेन का नाम 18623/18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस होगा.
वहीं बिहार के दरभंगा वासियों के लिए भी खुशखबरी है. सिंकदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन दोबारा दो जुलाई से शुरू हो रहा है. बता दें कि इस ट्रेन को बीच में बंद कर दिया गया था. अब यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को चलेगी.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.